Train to Bihar: दिल्ली से बिहार जाने वाली सबसे कमाऊ ट्रेन,जानिए कौन सी ट्रेन करती है करोड़ों में कमाई

most profitable train from Delhi to Bihar

Train to Bihar: क्या आप जानते हैं ? दिल्ली से बिहार या बिहार से दिल्ली जाने वाली कौन सी ट्रेन सबसे ज्यादा कमाऊ ट्रेन है?  चलिए आपको आज के इस लेख में यही बताते है।

दिल्ली से बिहार जाने के लिए यात्रियों की भीड़ कभी कम नहीं होती साल के 12 महीने इस रूट पर भीड़ एक सी रहती है। चाहे जिस भी रूट पर ट्रेन चला दीजिए वह भर ही जाएगी। आई आपको बताते हैं कि दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन में सबसे ज्याद कमाऊ  ट्रेन कौन सी है।

रेलवे द्वारा जारी लिस्ट

उत्तर रेलवे में हाल ही में अपने जोन की सबसे ज्यादा रिवेन्यू जनरेट करने वाली ट्रेनों की सूची तैयार की है और इस सूची में पटना राजधानी एक्सप्रेस का नंबर वन स्थान तो है, अन्य ट्रेनों से  इसका कोई मुकाबला ही नहीं है।

Railway rules

 

इसके अलावा देखे तो इस लिस्ट में अगले नंबर पर नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 2570 डाउन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आती है रेलवे के मुताबिक साल 2022-23 में इस ट्रेन से लगभग 4,57,501 यात्रियों ने यात्रा की और इससे रेलवे को लगभग 60,66,45,624 रुपए की प्राप्ति हुई।

बिहार संपर्क क्रांति 2nd नंबर पर

4 trains were closed in Bihar route changed for 5

दिल्ली से बिहार जानें वाली  कमाऊ ट्रेनों की लिस्ट में बिहार संपर्क क्रांति का नाम भी पीछे नहीं है 12566 नंबर वाली यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होती है फिर कानपुर, ऐशबाग, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा जाती है।

साल 2022-23 में इस ट्रेन से लगभग 5,95,714 यात्रियों ने यात्रा की तथा रेलवे को इससे 52,60,01,760 रुपए मिले।

कमाई में 3rd नंबर पर

दिल्ली से बिहार जाने वाली अगली कमाऊ ट्रेनों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन आती है। यह ट्रेन दिल्ली से सहरसा तक जाती है और इस ट्रेन में 2022-23 में लगभग 6,02,311 लोगों ने यात्रा की, और रेलवे को इस ट्रेन के जरिए 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई हुई।

राजधानी एक्सप्रेस कमाई 98.50 करोड़

इसी के साथ इन ट्रेनों की लिस्ट में  एक स्पेशल ट्रेन आती है आम ट्रेनों से हटकर राजधानी की बात की जाए तो कमाई के मामले में बाकी सारी ट्रेनें इसके आसपास भी नहीं आती 2022 23 में राजधानी एक्सप्रेस के द्वारा रेलवे ने 98.50 करोड रुपए की कमाई की।

जबकि इस ट्रेन से केवल 4,18,151 लोगों ने ही यात्रा की थी। आपको बता दे कि इस ट्रेन की कमाई का कारण यह है कि इस ट्रेन का किराया ज्यादा है। अतः कम लोगो के यात्रा करने के बावजूद भी रेलवे को इससे अच्छी आमदनी होती है।