BPSC TRE: बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की होगी पोस्टिंग, ऐसे होगा स्कूलों का आवंटन

बिहार में बीपीएससी के दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पास हुए टीचर्स को 13 जनवरी 2024 के दिन पटना के गाँधी मैदान सहित दूसरे जिलों में उनका नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा.
जिसके बाद राज्य में एक लाख दस हजार से अधिक नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को 15 जनवरी 2024 से स्कूलों में पोस्टिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आईये जानते है पूरी अपडेट.
सॉफ्टवेयर के माध्यम से नए शिक्षकों का स्कूल आवंटन
गौरतलब है की बिहार में दूसरे फेज में चुने गए नए शिक्षकों का स्कूल आवंटन रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने वाला है. विद्यालय में योगदान के बाद नये शिक्षक जनवरी के अंतिम सप्ताह में क्लास लेना शुरू कर देंगे.
दूसरे चरण में पास हुए शिक्षकों की पोस्टिंग छठवीं से आठवीं, नौवीं-10वीं और 11वीं-12वीं के खाली पड़े पदों के अनुसार की जाएगी. यह पोस्टिंग दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा और पहले चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट के आधार पर अनुशंसित शिक्षकों की होगी.
यह पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने कहा कि – “जिस दिन शिक्षक योगदान करेंगे, उसी दिन से उनका वेतन बनना भी शुरू हो जाएगा. नये शिक्षक स्कूलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह से अध्यापन कार्य शुरू करेंगे.”
शिक्षा विभाग ने जारी किया शिक्षकों का पोस्टिंग शेड्यूल

शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार शिक्षकों की पोस्टिंग 15 जनवरी से शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पहले चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट और दूसरे चरण के शिक्षकों की पोस्टिंग का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:
- 15 जनवरी 2024: भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय एवं अरवल
- 16 जनवरी 2024: जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई एवं सहरसा
- 17 जनवरी 2024: बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल एवं सिवान
- 18 जनवरी 2024: बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, नवादा, रोहतास एवं पूर्णिया
- 19 जनवरी 2024: पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर एवं पश्चिमी चंपारण
- 20 जनवरी 2024: पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी एवं सारण
नियुक्ति के बाद ही विभाग की ओर से विशेष राहत
इसके साथ ही दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति के बाद ही विभाग की ओर से विशेष राहत मिलने वाली है. दरअसल नवचयनित महिला शिक्षक अभी से मातृत्व अवकाश के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रही हैं.
हालांकि अब इस सबंध में शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि – “प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यों में उन्हें अभी छूट दी जाएगी. जैसे डायट या पीटीइसी में प्रशिक्षण ले रही शिक्षक को पटना न भेजकर उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
वहीं विद्यालय पदस्थापन के बाद नियमानुसार मातृत्व अवकाश या अन्य छुट्टी विभाग की ओर से दी जाएगी. इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन करना होगा.”
दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का अंक जारी
इसके अलावा बीपीएससी द्वारा सोमवार को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में शामिल अभ्यर्थियों का अंक जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो की अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
अब रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद अभ्यर्थियों का अंक भी जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना अंक आयोग के वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने लॉगिन आइडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर जाकर देख सकते है.
और पढ़े: BPSC Assistant Professor Vacancy 2024: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती, जाने डिटेल्स
और पढ़े: Bihar Coldwave Alert: बिहार में इस दिन से पड़ेगा शीतलहर, ठंड से बचने के लिए कर ले तैयारी