Vande Bharat Express: देश में चल रही है 20 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें ? देखिए सभी का लिस्ट और रूट

Vande Bharat Express:वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के महत्वपूर्ण शहरों के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसका परिचालन भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए किया है।
27 जून को पीएम मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से पांच बंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन डिजिटली किया गया और अब देश में वंदे भारत ट्रेन ओं की संख्या 23 हो गई है हो गई है
आइए बताते हैं देशभर में कौन कौन से रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है
1. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे खुलकर दोपहर 2:00 बजे तक वाराणसी (बनारस) पहुंचने वाली नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 5 दिनों तक चलती है इसके मुख्य स्टॉपेज में कानपुर और प्रयागराज शामिल है ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए 1805 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹3355 देना होता है।
2. नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा
यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली से खुलकर दोपहर 2:00 बजे तक कटरा पहुंचती है और वापस दोपहर 3:00 बजे कटरा से खुलकर रात 11:00 बजे दिल्ली आती है ।यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन दिल्ली से कटरा तक चलती है इसके मुख्य स्टॉपेज में अंबाला कैंट लुधियाना और जम्मू तवी आते हैं ।ट्रेन के किराया की बात करें तो एसी चेयर कार का किराया 1545 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कार का किराया 2805 रुपए हैं।
3. गांधीनगर-मुंबई
यह ट्रेन दोपहर 2:05 बजे गांधीनगर से खुलकर मुंबई सेंट्रल स्टेशन रात 8: 25 बजे पहुंचती है और वापसी में यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे मुंबई सेंट्रल से खुलकर दोपहर 12:25 बजे गांधीनगर वापस पहुंचती है। इस ट्रेन का किराया एसी चेयरकार के लिए 1402 रूपये तथा एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2630 रूपये है। यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन चलती है इसके मुख्य स्टॉपेज में अहमदाबाद जंक्शन, बड़ोदरा जंक्शन, सूरत वापी, बोरीवली शामिल है।
4. दिल्ली-अंब अंदौरा( हिमाचल प्रदेश )
यह ट्रेन दिल्ली से 5:50 बजे खुलकर हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा सुबह 11:00 बजे तक पहुंच जाती है और वही वापस आते वक्त अंब अंदौरा से दोपहर 1:00 खुलकर शाम के 6:25 बजे तक नई दिल्ली पहुंचती है। इस ट्रेन का किराया एसी चेयरकार के लिए के लिए 1240₹ और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹2240 है। यह ट्रेन अंबाला चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर रूकती है। ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक चलती है।
5. चेन्नई-मैसूर
यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से 5:50 बजे खुलकर 12:20 बजे मैसूर जंक्शन पहुंचती है और अपनी वापसी में मैसूर जंक्शन से 1:05 बजे खुलकर शाम 7:30 बजे तक चेन्नई सेंट्रल पहुंचती है। इस ट्रेन में एसी चेयरकार के लिए 1365₹ और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2485₹ है। ट्रेन काटपाडी और बेंगलुरु दो स्टेशनों पर रूकती है और बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिनों में आप इससे यात्रा कर सकते हैं।
6. नागपुर-बिलासपुर
नागपुर से दोपहर 2:05 बजे खुलकर यह ट्रेन शाम 7:35 बजे बिलासपुर पहुंचती है और अपने वापसी में यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6:45 बजे खुलकर नागपुर दोपहर 12:15 बजे पहुंचती है शनिवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन यह ट्रेन चलती है इस ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग और गोदिया है और इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार 1155 रुपए और एक्सिक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹2065 है।
7. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी
यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 5:55 बजे खुलती है जो दोपहर 1:25 बजे तक जलपाईगुड़ी पहुंचती है और इसके बाद दोपहर 3:05 बजे खुलकर यह ट्रेन रात 10:35 बजे हावड़ा जंक्शन वापस पहुंचती है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक चलती है और इसके मुख्य स्टॉपेज में शांतिनिकेतन,बोलपुर ,मालदा टाउन और बारसोई शामिल है। अगर किराया की बात की जाए तो इस ट्रेन के एसी चेयर कार के लिए 1565 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया ₹2825 है।
8. विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद
सिकंदराबाद से ट्रेन दोपहर 3:00 बजे फुल कर रात 11:30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचती है और वापस आते वक्त सुबह 5:45 बजे विशाखापट्टनम से खुलकर दोपहर 2:15 बजे सिकंदराबाद आती है रविवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिनों तक इस ट्रेन से यात्रा किया जा सकता है और इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए 1665₹ तथा एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3102 रुपए निर्धारित है।
9. मुंबई सोलापुर
इस ट्रेन से यात्रा शाम 4:05 बजे मुंबई स्टेशन से शुरू कर सकते हैं जो रात 10:40 बजे सोलापुर पहुंचती है और वापस आते वक्त सोलापुर से सुबह 6:05 बजे खुलकर दोपहर 12:33 बजे मुंबई पहुंचती है। यह ट्रेन सोलापुर से गुरुवार और मुंबई से बुधवार को नहीं चलती इसके अलावा सप्ताह के 6 दिनों तक इससे यात्रा की जा सकती है. इसके मुख्य स्टॉपेज में दादर, कल्याण, पुणे, कुदुरवाड़ी शामिल है. और एसी चेयर कार के लिए आपको 1300 ₹ और एक्सिक्यूटिव चेयर कार के लिए 2365 ₹ है किराया देना होता है।
10. मुंबई-शिरडी
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई से 6:15 बजे खुलकर मुंबई शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन साईं नगर शिरडी में 12:10 बजे पहुंचती है और यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक चलती है इसके मुख्य स्टॉपेज में दादर थाने नासिक रोड शामिल है और इसका किराया 1130 रुपए चेयर कार के लिए और ₹2020 एग्जीक्यूटिव चेयरकार का निर्धारित है।
11. रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन
रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से सुबह 5:40 बजे खुलती है जो दोपहर 1:10 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली पहुंचती है और वापस आते वक्त हजरत निजामुद्दीन से 2:40 बजे खुलकर रात 10:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचती है । यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को नहीं चलती बाकी के 6 दिन चलती है। इसके मुख्य स्टॉपेज देवी लक्ष्मी बाई ग्वालियर और आगरा कैंट शामिल है और इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए ₹1735 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3185 रुपए निर्धारित है।
12. सिकंदराबाद-तिरुपति
यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए रवाना होती है और दोपहर 2:30 बजे तिरुपति पहुंचती है वहां से दोपहर 3:15 बजे वापस खुलकर 11:45 बजे सिकंदराबाद वापस आ जाती है या ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक चलती है। और इस ट्रेन का मुख्य स्टॉपेज नलगोंडा, गुंटुर, ओंगोल और नेल्लोर है इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार 1680 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार ₹3080 निर्धारित है।
13. चेन्नई-कोयंबटूर
यह ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 6:00 बजे खुलती है जो दोपहर 12:40 बजे चेन्नई पहुंचती है और चेन्नई सेंट्रल से 2:20 बजे खुलकर रात 8:30 बजे कोयंबटूर पहुंचती है
बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन तक इस ट्रेन को चलाया जाता है और इसके मुख्य स्टॉपेज में सालेम रोड और तिरुपुर शामिल है। इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए 1365 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2485 रुपए निर्धारित है।
14. दिल्ली कैंट-अजमेर
ट्रेन दिल्ली कैंट से मैं 6:40 बजे खुल कर अजमेर रात के 11:55 बजे तक पहुंचती है और वापस आते वक्त अजमेर से सुबह 6:30 बजे खुलकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे तक पहुंचती है बुधवार को छोड़कर या ट्रेन सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक चलती है और इसके मुख्य स्टॉपेज में जयपुर अलवर गुड़गांव शामिल है। इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए 1250 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2270₹ है।
15. मुंबई-गोवा
यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 6 बजे खुलकर मडगांव 10:15 बजे पहुंचती हैऔर वापस आते वक्त मडगांव से 11:15 बजे खुलकर 4:30 बजे शाम में मुंबई सेंट्रल पहुंच जाती है । सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक किया ट्रेन चलेगी और इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए ₹2800रूपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹3300 निर्धारित है।
16. भोपाल-इंदौर
यह ट्रेन भोपाल से सुबह 6:00 खुलकर 9:30 बजे इंदौर पहुंचेगी और वापस आते वक्त इंदौर से 10:00 बजे खुलकर भोपाल 1:30 बजे वापस आएगी इस ट्रेन का मुख्य स्टॉपेज उज्जैन और खंडवा है। बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक यह ट्रेन चलती है और इसके टिकट की बात की जाए तो 2600 रूपये एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए और एसी चेयरकार के लिए ₹2100 निर्धारित है।
17. भोपाल-जबलपुर
भोपाल से जबलपुर जाने वाली ट्रेन सुबह 8:00 बजे भोपाल से खुलकर 11:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी और वापस आते वक्त जबलपुर से 12:00 बजे खुलकर शाम 3:30 बजे भोपाल पहुंचेगी इसके मुख्य स्टॉपेज में उज्जैन और कत्नी शामिल है। यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन चलती है और इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए ₹2000 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹2500 निर्धारित है।
18. बेंगलुरु-हुबली धारवाड़
यह ट्रेन बेंगलुरु से सुबह 6:00 बजे खुलकर धारवाड़ 11:00 बजे पहुंचती है और वापस आते वक्त 12:00 बजे धारवाड़ से खुलकर बेंगलुरु 4:00 बजे पहुंच जाती है। इसके मुख्य स्टॉपेज में हुबली दवांगेरे और गडग शामिल है या ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन चलती है । और इस ट्रेन का किराया एसी चेयरकार के लिए 1900 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹2400 निर्धारित है।
19. पटना-रांची
यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 7:00 खुलकर दोपहर 1:00 रांची पहुंचेगी और दोपहर 3:55 बजे रांची से खुलकर रात 10:10 पर पटना वापस पहुंचेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिनों तक ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का किराया एसी चेयरकार के लिए ₹2400 और एक्सिक्यूटिव चेयर कार के लिए 2900 रुपए निर्धारित है। इसके मुख्य स्टॉपेज की बात करें तो गया, कोडरमा, हजारीबाग,बरकाकाना, मेसरा और रांची शामिल है।
20. तिरुवंतपुरम-कासरगोड
यह ट्रेन तिरुवंतपुरम से 5:20 बजे खुलकर काश बोर्ड दोपहर 1:25 बजे पहुंचती है और वापस सीने कासगोड से दोपहर 2:30 बजे खुल कर रात्री में 10:35 बजे तिरुवंतपुरम पहुंचती है। सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन या ट्रेन चलती है और इस ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज कोल्लम कोत्तम सोलन और कन्नौज कासरगोड है इस ट्रेन के किराए की बात की जाए तो एसी चेयर कार के लिए 2800 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹3300 निर्धारित है।
21. पूरी-हावड़ा वंदे भारत
यह ट्रेन पूरी से 6:00 बजे खुलकर दोपहर 12:33 बजे हावड़ा पहुंचती है और वापस आते वक्त हावड़ा से 1:35 बजे खुलकर रात के 8:00 बजे पूरी पहुंचती है मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन सत्ता के बाकी 6 दिनों तक चलती है और इस ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज में कटक खुरदा रोड भूलेश्वर जयपुर रोड भद्रक बालासोर खड़कपुर मिदनापुर हावड़ा शामिल है और इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार के लिए 2400रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹2900 है।
22. देहरादून-दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनस तक जाने वाली ट्रेन शाम 5:50 बजे देहरादून से खुलकर आनंद विहार 10:35 में पहुंचती है और वापस आते वक्त आनंद विहार टर्मिनल से 7:00 बजे खुलकर देहरादून 11: 45 बजे पहुंचती है
गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन या ट्रेन चलती है और इसके मुख्य स्टॉपेज में हरिद्वार रॉकी बरेली रामपुर सहानपुर लखनऊ कानपुर इलाहाबाद पटना गया दानापुर न्यू दिल्ली शामिल है इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार ₹2100 और एग्जीक्यूटिव चेयर ₹2600 हैं।
23. गुवाहाटी-नई जलपाईगुड़ी
गुवाहाटी से नई जलपाईगुड़ी के लिए यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे खुलकर 11:30 बजे जलपाईगुड़ी पहुंचती है और वापस आते वक्त जलपाईगुड़ी से 12:30 बजे खुलकर गुवाहाटी 5:30 बजे तक पहुंचती है या ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलती है और इसके मुख्य स्टॉपेज में कामाख्या,न्यू बंगाईगांव,कोकराझार,न्यू अलीपुरदुआर, पुरी शामिल है इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार 1540 रुपए और एक्सिक्यूटिव सरकार ₹2025 है ।