Teachers Training: बिहार के 2.5 लाख से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग, होंगे ये फायदे, SCERT कर रहा तैयारी

आधुनिक युग में कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge) बेहद आवश्यक है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है की शिक्षा विभाग बिहार के ढाई से तीन लाख शिक्षकों को भाषा और अंक गणितीय ज्ञान की बारीकियां सिखाएगा।
इसके साथ-साथ उनको पढ़ाने के तरीके को प्रभावी बनाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में शिक्षकों को डिजिटल उपकरण व कंप्यूटर चलाना भी सिखाया जाएगा।
ताकि यह शिक्षक कक्षा में बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकें। शिक्षा विभाग द्वारा ट्रेनिंग की जिम्मेदारी एससीइआरटी को सौंपी गई है और एससीइआरटी ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। विभाग ने भी इस तरह के प्रशिक्षण के लिए हाल ही में रजामंदी दे दी है।
ग्रुप बनाकर शिक्षकों को दी जाएगी यह ट्रेनिंग
ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों की संख्या काफी अधिक होने वाली है। जिसकी वजह से एससीइआरटी (SCERT) ने इसके लिए एक शेड्यूल तैयार किया है। जिसके अनुसार ग्रुप बनाकर कक्षा एक से 10 तक के शिक्षकों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
एक ग्रुप में 80 से 90 शिक्षक शामिल हो सकते हैं। आपको बता दे की सभी शिक्षकों को यह विशेष प्रशिक्षण लेना है। प्रशिक्षण की कवायद जुलाई से शुरू की जाएगी। शिक्षकों को बारीकियां सिखाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है।
नयी शिक्षा नीति के तहत यह पूरी व्यवस्था
ऑफिसियल जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर्स बनाए गये हैं। जिसमें वर्तमान अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों के अवकाश प्राप्त एक्सपर्ट भी जोड़े गये हैं। यह पूरी व्यवस्था नयी शिक्षा नीति के तहत की जा रही है।
ट्रेनिंग के दौरान सभी शिक्षकों को शिक्षण के लिए ऑडियो-वीडियो का उपयोग कैसे करें, वो भी सिखाया जाएगा। इसी तरह पढ़ाई में कंप्यूटर व अन्य डिजिटल संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए यह भी शिक्षकों को सिखाया जाएगा।
होंगे ये फायदे
- 9वीं के रजिस्ट्रेशन के बाद स्कूल से ही भरे जाएंगे मैट्रिक व इंटर के फार्म।
- तमाम प्रतियोगिताओं में हो सकेगी अनलाइन एंट्री।
- छात्रों को ऑनलाइन कोर्स व छात्रवृति आदि की जानकारी शिक्षकों के माध्यम से मिल पाएगी।
- शिक्षक भी विभिन्न ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से खुद को अपडेट रख सकेंगे।
शिक्षकों को मिलेगा कंप्यूटर का ज्ञान
ज्ञात हो की बिहार में कक्षा 8वीं तक के 58 फीसदी शिक्षकों को कंप्यूटर की जानकारी (Computer Basic Knowledge) तक नहीं है। ऐसे में राज्य के दो लाख से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। फिलहाल ये जिम्मेदारी एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) को दी गई है।
आपको बता दें कि एससीईआरटी ने ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया है जिनको कंप्यूटर की कोई जानकारी नहीं है। अब इन शिक्षकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण (Computer Training) देने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक इसके लिए आठवीं तक के स्कूल में आईसीटी के तहत दस-दस कंप्यूटर लगाये जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्लस टू स्कूलों में पढ़ाने के लिये बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति (BPSC Computer Teachers Recruitment) की जा रही है।