बिहार आनेवाली ट्रेनों की बढ़ेगी सुरक्षा, रात की ट्रेनों में तैनात रहेगी RPF की स्पेशल टीम

अगले महीने से त्योहार का रंग दिखना शुरू हो जायेगा और इन त्योहार के रंग में शुरू हो जाता है लोगों के अपने घर आने जाने का सिलसिला। लोगों को उनके घर ले जाने लाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भारतीय रेल के पास है। नवरात्र शुरू होने में दो सप्ताह का समय है, इसके बाद दीपावली और महापर्व छठ होगा।

त्योहार के रंग में रंगने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में रहनेवाले बिहार के लोग अपने घर वापस आते हैं। ऐसे में ट्रेनों में लोगों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होती है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की ओर से योजना तैयार की गयी है, खासतौर से वैसी ट्रेनें जो रात को चलती है उनपे खास नजर रखी जाएगी।

महिला बटालियन की भी होगी तैनाती

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली व मुंबई से आनेवाली अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में आरपीएफ की तीन टीमें विभिन्न रूटों पर चौकस रहेंगी. अगर जरूरत पड़ी, तो टीमें और बढ़ायी जायेंगी, इसके अलावा आरपीएफ की महिला बटालियन मेरी सहेली भी यात्रियों की सुरक्षा में मुख्य भूमिका निभायेगी।

ट्रेन में भीड़ होने के कारण अक्सर यात्री लोग नशाखुरानी या जहरखुरानी गिरोह की चपेट में आ जाते है और उनके साथ वे लोग लूट या छिनतई की घटनाएं को भी अंजाम दे देते है। बस इन्हीं चीज़ों से निपटने के लिए दानापुर रेल मंडल की आरपीएफ की स्पेशल टीम दूसरे जोन के आरपीएफ टीम से संपर्क कर सुरक्षा मुहैया करायेगी, सादे वेश में भी आरपीएफ जवान ट्रेनों में ऐसे गिराेह पर नजर रखेगी।

इस तरह से बनाते है शिकार

ट्रेनों यात्रियों को निशाना बनानेवाले भी आरक्षण करा कर यात्री बन कर सवार होते हैं. सफर के दौरान यात्रियों से मेलजोल बढ़ा कर बातचीत के क्रम में खाने-पीने वाले सामान में नशा मिला देते हैं।

बेहोश होने पर गिरोह के सदस्य यात्री का सारा सामान और नकदी समेट कर फरार हो जाते हैं. रेलवे के एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि जहरखुरानी गिरोह के सदस्य यात्री को बेहोश करने के लिए वे एक खास तरह की दवा का इस्तेमाल करते है।

सूत्रों की माने तो सबसे अधिक गैंग दिल्ली से पटना रूट में अलीगढ़, कानपुर, मुगलसराय में सक्रिय है। दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह राठौर ने रात वाली ट्रेनों में आरपीएफ की स्पेशल टीम द्वारा होने वाली चौकसी को लेकर जानकारी दी।