Bihar Weather Alert: बिहार में लौटाया मानसून;अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, बिजली गिरने की है आशंका

Bihar Weather Alert: बिहार में लौटाया मानसून;अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, बिजली गिरने की है आशंका

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मानसून लौट आया है। इस हफ्ते बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना और इसके आसपास के 33 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

आइए आपको बताते हैं कि किन जिलों को लेकर मौसम में अलर्ट जारी किया है, मानसून से जुड़ी पढ़िए हमारी यह विशेष रिपोर्ट-

बिहार में एक बार फिर मानसून में दस्तक दे दिया है इस बार मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटे में बिहार के लगभग 33 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दे की पटना में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना भी है मंगलवार के दिन दिन भी आसमान में बादल छाए हुए थे पर बारिश नहीं हुई, अगले 24 घंटे में राजधानी पटना में तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

पूर्वी बिहार और आस पास के क्षेत्र में अलर्ट

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर से बिहार में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। बता दे की इसे लेकर गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दे की पूर्वी बिहार और सीमांचल क्षेत्र के 5 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है तथा शुक्रवार को बिहार के चार जिलों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग में पहले ही दे दी है इसके अलावा राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में भी अच्छी खासी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इस मानसून हुआ 30% कम बारिश

इस बार बिहार में 1 जून से 19 सितंबर तक मानसून था। और इस बार सामान्य से 30% कम बारिश हुई थी और मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिहार में 919.9 mm बारिश होनी चाहिए थी लेकिन सिर्फ 640.2mm बारिश ही हुई थी। और अब एक बार फिर बिहार में मानसून लौट आया है।

33 जिलों में अलर्ट जारी

अगले 48 घंटे में राजधानी पटना सहित 33 जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है आपको बता दे की पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, गया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार समेत आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की आशंका है।

तापमान में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दे की सीतामढ़ी बिहार का 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्म जिला बन गया है इसकी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा।

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर का तापमान 33 डिग्री, गया का 34.7 डिग्री, औरंगाबाद का 33 डिग्री और बक्सर में तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। आपको बता दे की कटिहार के लोग  भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे है वहां का तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: जल्द लॉन्च होगी देश की पहली वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन और वन्दे मेट्रो, जानिए क्या है तारीख

Aadhar Update: शादी के बाद आधार कार्ड पर बदलना चाहते हैं सरनेम तो, अपनाएं ये आसान स्टेप

Best Courses After Class 10th: 10वीं के बाद करे ये कोर्स, बन जाएगा करियर, बेहतर नौकरी के साथ मिलेगी मनचाही सैलरी, पढ़े पूरी खबर