Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश से राहत, फिर चढ़ेगा दिन का पारा; जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में शनिवार शाम से बारिश थम गया है, मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में बारिश को लेकर अनुकूल स्थिति नहीं बन रही है। इसी कारण अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मानसून निष्क्रिय रहेगा।

बिहार में अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, बताया जा रहा है कि बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश से राहत मिलेगी। 31 अगस्त तक मानसून निष्क्रिय रहेगा।

बिहार में आज का मौसम

अब सवाल ये कि बिहार में आज यानी रविवार 27 अगस्त को कैसा मौसम रहने की उम्मीद है? पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक ‘मॉनसून की द्रोणी रेखा की पश्चिम सीमा हिमालय की तलहटी से और पूर्वी सीमा शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुड़ा से होकर दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है।

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी भाग के अनेक स्थानों, दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों पर एक या दो भागों में बारिश का पूर्वानुमान है।’

तापमान का चढ़ना हुआ शुरू

बता दे कि बीते 3 दिनों से हुई तेज बारिश से कई नदियां उफान पर थीं, कई बड़े शहरों में जल जमाव की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। उधर, बारिश थमते ही अधिकतम तापमान में शनिवार से वृद्धि होना शुरू हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और वृद्धि होने की संभावना है। वहीं शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश हुई। शनिवार को पटना सहित प्रदेश के 24 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 6 में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 34.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा।

अगले पांच दिन बारिश के आसार नहीं

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने शनिवार को बताया कि राज्य में अगले चार दिनों तक भारी बारिश नहीं होगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप भी निकलती रहेगी।

कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। इस बीच पछिया हवा चलेगी, जिससे मौसम शुष्क रहेगा। इन चार दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।