बिहार में मानसून का कमबैक! कई जिलों में देर रात से लगातार बारिश, 20 जिलों में अलर्ट, IMD ने बताया कब तक बरसेंगे बदरा

बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रीय हो गया है, पिछले दो दिनों से हुई थोड़ी बहुत बारिश ने लोगों को राहत की सांस लेने का मौका दिया है। हल्की व् माध्यम वर्षा से तापमान में कमी आई तो तो दूसरी तरफ किसानों के फसल के लिए भी राहत भरी खबर है।

मंगलवार शाम से शुरु हुई बारिश ने तेजी पकड़ने के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है, अनुमान के मुताबिक इसके अनुसार 24 व 25 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण साल के अंत तक, 1.50 लाख और पदों पर होगी बहाली, नई भर्ती में होगा ये बदलाव

इन जिलों में बारिश बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल में अत्यंत भारी बारिश की बात कही है।

इन जिलों के अलावे पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, वैशाली और सारण में भी भारी बारिश का आशंका है।

bihar weather changed

तापमान में अचानक से गिरावट

पिछले दो दिनों की बारिश में तापमान काफी निचे लुढ़का है, पटना व आसपास के इलाको के अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 44.1 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

यहाँ हुई सबसे अधिक बारिश

बताते चले कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पूर्वी चंपारण में दर्ज की गई, जहां करीब 146 मिमी बारिश हुई. साथ ही अररिया में 136.2 मिमी और मुजफ्फरपुर में 126 मिमी बारिश दर्ज हुई।

बिहार के अलग अलग जिलों में मौसम का रुख अगले कई दिनों तक ऐसा ही दिखने वाला है। 26 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है, साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, देसी गाय पालन पर सरकार दे रही है 1 लाख से भी अधिक की सब्सिडी; आज ही करें आवेदन