Shravani Mela Special Train: अब इस ट्रेन का भी होगा सिमुलतला स्टेशन पर ठहराव,और बदला इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल

Shravani Mela Special Train: रेलवे के द्वारा श्रावणी मेले के शुभ अवसर पर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।और अब इससे संबंधित एक बड़ी खबर निकल कर यह आ रही है कि मोकामा जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का सिमुलतला स्टेशन पर भी ठहराव होगा। इंटरसिटी ट्रेन की टाइमिंग भी बदल दी गई है। पढ़िए क्या है पूरी खबर –
बिहार के लोगों के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के द्वारा देवघर आना बहुत आसान हो गया है, इस बार कांवरियों और बाबा के भक्तों को रेलवे के द्वारा अलग-अलग रूट पर कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है।
और अब आपको बता दे की मोकामा -जसीडीह -मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, का ठहराव सिमुलतला स्टेशन पर भी किया जाएगा। यह ट्रेन मोकामा से खुल कर 11:10 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 18636 का बदल गया समय
आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा 1 अगस्त से गाड़ी संख्या 18636 सासाराम – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। यह ट्रेन अब सासाराम से 3:15 बजे खुलेगी, वर्तमान में यह गाड़ी 3:45 बजे सासाराम से खुलती है।
सासाराम – रांची इंटरसिटी न्यू टाइम टेबल
आपको बता दें कि सासाराम और रांची के बीच चलने वाली सासाराम -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का 1 अगस्त से समय सारणी में परिवर्तन हो रहा है और आपको बता दें कि इन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकेगी। अब गाड़ी संख्या 18636 सासाराम -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन
- सासाराम से -3:15 बजे खुलकर
- 3:30 बजे -डेहरी ऑन सोन
- 4:02 बजे -नबीनगर रोड
- 4:17 बजे- जपला
- 4:26 बजे- हैदर नगर
- 4:40 बजे -मोहम्मद गंज
- 4:53 बजे- उतरी रोड
- 5:33 बजे -गढ़वा रोड जंक्शन और
- 5:35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
सिमुलतला स्टेशन पर किन ट्रेनों का होगा ठहराव
आपको बता दें कि श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन है अब सिमुलतला स्टेशन पर भी रुकेगी और अब मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सिमुलतला स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी।
गाड़ी संख्या 032604 से मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 11:10 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 11:12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और इसी तरह गाड़ी संख्या 032605 जसीडीह -मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12:50 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 12: 52 बजे आगे के लिए रवाना होगी।