बिहार की महिला DM इनायत खान के इस काम के PM नरेंद्र मोदी भी हुए फैन, तारीफ में कही ये बात

देशभर में निति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों में बिहार के शेखपुरा का भी नाम शामिल है और इसी वजह से जिलें के पिछड़ेपन को दूर करने मेंं डीएम इनायत खान के प्रयासों की सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

बीते दिनों शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान के बीच वर्चुअल बैठक हुई, इस वर्चुअल बातचीत में नरेंद्र मोदी ने शेखपुरा में कुपोषण के क्षेत्र में किए गए बेहतर कामों को सराहा और कहा कि अति पिछड़े जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चिह्नित करने से यहां बेहतर काम होने लगा है।

नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों में चयनित शेखपुरा में समुदाय आधारित गतिविधियों की बदौलत पोषण के सूचकांकों में बदलाव देखा गया है। राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वे 2015 -16 की अपेक्षा 2019-20 में कई स्तर पर सूचकांक में अपेक्षित परिणाम दिखाई दिए हैं। कुपोषण के क्षेत्र में यहां गंभीर रूप से लोगों में दुबलापन और अल्पवजन को दूर करने की वजह से सूचकांक में बदलाव आया हैं।

आकांक्षी जिलों की सूचि में शामिल होने की वजह से  नीति आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर पीरामल फाउंडेशन ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में शेखपुरा में बेहतर काम किया है।

इसके साथ ही जिले में कुपोषण से लड़ाई लड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई की रस्म गर्भवती महिलाओं के लिए होती रही है, हरी साग सब्जी से लेकर आयरन की गोली फल फूल देकर गोद भराई की रस्म पूरी की गई और गर्भवती सहित गांव की सभी महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।

नवजात शिशु के 6 महीने का हो जाने पर अन्नप्राशन समारोह का भी आयोजन किया जाता है। इस मौके पर नवजात को अनग्रहण कराया जाता है, इसको सामाजिक बदलाव के रूप में रेखांकित करने के लिए समारोह का आयोजन होता है। इस तरह के समारोह में बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए सभी तरह के पोस्टिक आहार सामने लाए जाते है।