बिहार: 58 करोड़ की लागत से मंत्रियों के लिए बन रहा शानदार बंगला, स्विमिंग पुल जैसी सुविधाओं से लैस

नव वर्ष में बिहार के 20 मंत्रियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, इन मंत्रियों को सरकारी आवास के रूप में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर (जी प्लस वन) का नया खूबसूरत बंगला मिलेगा जो की फिलहाल निर्माणाधीन है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
हर सरकारी बंगले का एरिया करीब 440.8 वर्ग मीटर है वहीं पूरे परिसर में जी प्लस वन के 20 सरकारी बंगले के साथ जी प्लस टू का 20 एनेक्सी ब्लॉक, 20 सिक्यूरिटी पोस्ट, जी प्लस वन का एक बैरेक, जी प्लस वन का एक क्लब हाउस, एक चेंज रूम, एक कन्वेंस ब्लॉक और एक स्विमिंग पुल भी बनेगा।
करीब 58 करोड़ की लागत
पूरा परिसर करीब 4.50 एकड़ एरिया में करीब 57 करोड़ 97 लाख 88 हजार 660 रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है जो की अब अंतिम चरण में ही है। यह भवन पटना के गर्दनीबाग इलाके में स्थित है, अत्यधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन इसी साल के दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। बता दे कि बंगलों का निर्माण 29 मई, 2020 से शुरू हुआ था।
मंत्रियों के आवास परिसर में ही मिलने-जुलने वालों की समस्याओं और ऑफिस के कामकाज से संबंधित मामलों का निबटारा एनेक्सी ब्लॉक में हो सकेगा. इसके लिए ही 20 एनेक्सी ब्लॉक अलग से बनाये जा रहे हैं,प्रत्येक मंत्री को एक-एक एनेक्सी दिया जायेगा।