Mini Vande Bharat Train: रामभक्तों के लिए रेलवे की खास व्यवस्था, इन जगहों से अयोध्या के लिए चलेगी मिनी वन्दे भारत ट्रेन

Mini Vande Bharat train will run from these places to Ayodhya

बिहार में पटना रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की बारी आई है। और इस बार रेलवे ने रामभक्तों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हाल ही में छोटे रूट्स पर भी ट्रेनों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए मिनी वंदे भारत ट्रेनों को पेश किया है। इसमें 16 के जगह 8 कोच होते हैं।

इस रूट पर चलेगी मिनी वन्दे भारत ट्रेन

उत्तर प्रदेश में इस बार लखनऊ से गोरखपुर के बीच मिनी वंदे भारत ट्रेन (Mini Vande Bharat Train) चलने जा रही है। फिलहाल एक मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Mini Vande Bharat Express Train) अभी चेन्नई सेंट्रल और कोयंबटूर जंक्शन के बीच चलाई जा रही है।

नॉथ ईस्टर्न रेलवे के लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि – “ये नई मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Mini Vande Bharat Express Train) अयोध्या से होते हुए गोरखपुर को लखनऊ से जोड़ेगी।” सूत्रों के मुताबिक, इस मिनी वन्दे भारत ट्रेन को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाया जा सकता है।

4 घंटे से भी काम में पूरा होगा सफर

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के 4 घंटे से भी कम समय में 302 किमी (अयोध्या जंक्शन के माध्यम से) की दूरी तय करने की संभावना है। ट्रैक पर ट्रेन अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, हालांकि ट्रेन क्रूज की सीमा 160 किमी प्रति घंटे है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की गति और समय की पाबंदी बनाए रखना एक चुनौती होगी, क्योंकि एनईआर में गोरखपुर जंक्शन से मनकापुर जंक्शन तक डबल ट्रैक है; हालांकि, मनकापुर जंक्शन के बाद, यह अयोध्या के रास्ते बाराबंकी जंक्शन तक सिंगल ट्रैक है।

मौजूद है और भी विकल्प

अभी फिलहाल वर्तमान में, अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22411), रविवार और बुधवार को गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलती है। ये ट्रेन 270 किमी की यात्रा (गोंडा जंक्शन के माध्यम से) 4 घंटे 35 मिनट के सबसे कम समय में तय करती है।

इसके बाद सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12557) का नंबर आता है। और फिर गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12555), इन दोनों को दूरी तय करने में 4 घंटे 50 मिनट लगते हैं।

और पढ़े: बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए रुट और पूरा टाइम-टेबल

रूट, शेड्यूल और किराया अभी तय नहीं

वहीँ सूत्रों के अनुसार उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस नई वंदे भारत ट्रेन का 7 जुलाई को उद्घाटन करने वाले हैं। हालांकि अभी तक PMO की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फिलहाल के लिए रूट, शेड्यूल और किराया अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि रेलवे बोर्ड उद्घाटन समारोह के पहले इसकी मंजूरी दे देगा।

और पढ़े: Vande Bharat Express Train:अब गोरखपुर, लखनऊ के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करना भी हुआ आसान, पढ़िए पूरी खबर