बिहार: पटना से बोधगया के बीच चलेगी मिनी बुलेट ट्रेन! इन दो शहरों में हो सकता है स्टॉपेज

बिहार से बुलेट ट्रैन गुजरने के प्रोजेक्ट के बाद अब बिहार के दो प्रमुख शहरों के बीच मिनी बुलेट ट्रैन चलने की योजना तैयार की जा रही है, मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार में बहुत ही जल्द पटना से बोध गया के बीच एक मिनी बुलेट ट्रेन चल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए नीतीश सरकार और जापान सरकार के बीच बात चल रही है।

पर्यटन के लिए वरदान

बता दे कि लगभग 100 किलोमीटर के इस रूट के लिए अंडरग्राउंड बुलेट-मेट्रो टाइप ट्रेन चलायी जा सकती है, दरअसल विश्व के बौद्ध लोगों के लिए बोधगया सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. वहीं, गया हिंदुओं के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल है. जाहिर है यह पर्यटन व्यवसाय के लिहाज से बहुत बड़ा वरदान साबित हो सकता है।

बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बीते दिन कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जापान दौरा से बिहार वासियों एक बड़ी सौगात मिल सकती है। बिहार की राजधानी पटना से बोध गया के बीच एक मिनी बुलेट ट्रेन दौड़ सकती है।

 

2018 में CM ने किया था जापान का दौरा

इस योजना को लेकर राज्य सरकार पिछले तीन साल से ही प्रयासरत है और बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में नितीश कुमार ने 2018 में 18 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार ने जापान दौरा भी किया था।

इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस ट्रेन का स्वरूप मेट्रो और बुलेट की तर्ज पर बनेगा. जापान दौरे में विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. दावा है कि बिहार का यह अब तक का सबसे महंगा प्रॉजेक्ट और निवेश हो सकता है।