Mega Factory Bihar : अदानी समूह का बिहार में मेघा निवेश उत्तर बिहार को मिलेगा लाभ

जहां देश दुनिया में अदानी समूह अपना परचम लहरा चुका है देश दुनिया के कई अलग-अलग जगह पर अदानी समूह के कई अलग-अलग फैक्ट्री पोर्ट के अलावा कई बड़े-बड़े मेगा प्लांट भी है, इसी के साथ-साथ अब अदानी समूह बिहार का रुख कर चुकी है, और बिहार में मेगा निवेश करने का ऐलान भी किया है।
आपको बता दूं कि अडानी समूह बिहार में निवेश करने को लेकर अब मन बना चुकी है। इस बार बिहार में निवेश उत्तर बिहार में किया जाएगा। आपको बता दूं कि अडानी समूह उत्तर बिहार में सबसे ज्यादा निवेश करने वाली है, तो चलिए खबर में जानते हैं कि अडानी समूह उत्तर बिहार के किस जिला में मेगा फैक्ट्री लगाएगी।
बनेगा लॉजिस्टिक पार्क
अदानी समूह जहां बिहार में कई शानदार फैक्ट्री भी लगाएगी इसके साथ-साथ इन फैक्ट्री के समान के लिए अदानी समूह बिहार में शानदार लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण करेगी। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 3,07817 वर्ग फीट जमीन पर अदानी समूह लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण करेगी।
खबर पर एक नजर डालें तो बताया जा रहा है, कि पूर्णिया के बनामन की में बियाडा के जमीन पर अदानी साइलो ग्रैंड स्टोरेज एवं लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण करेगी। इसको लेकर बियाडा के साथ एग्रीमेंट भी साइन हो चुका है इसका मतलब की जल्दी इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।
125 करोड़ का निवेश
बिहार में लगने वाले यह शानदार लॉजिस्टिक पार्क और साइलो अनाज भंडार में करीब करीब पूर्णिया जिला में ही अदानी अकेले 125 करोड रुपए का निवेश करेगी।
दिल्ली, पुणे और झारखंड की कंपनी करेगी निवेश
बिहार के खासकर सीमांचल एरिया में कई अन्य बड़ी कंपनी भी निवेश करने का मन बना रखी है। आपको बता दूं कि झारखंड की एक बड़ी कंपनी भी बिहार में निवेश करेगी इसके साथ-साथ दिल्ली व पुणे की कंपनी भी कैटल वर्क पोल्ट्री फार्म सहित कई अन्य सेक्टर में निवेश करने वाली है इसके लिए बियाड़ा के साथ एग्रीमेंट भी हो चुका है।