|

Bridge construction Bihar : फरवरी में शुरू होगा बिहार का मेगा ब्रिज का फिर से निर्माण, जानिए कहां होना है निर्माण

बिहार में पुल गिरने की घटना से हर कोई अवगत है, जैसा कि आप जानते हैं सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल पिछले साल गिर गया था। इसके बाद से इस ब्रिज का निर्माण कार्य अटका हुआ था।

दूसरी तरफ इस ब्रिज के गिरने के बाद लगातार यह कयास लगाई जा रही थी, कि इस ब्रिज का निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा या नहीं, लेकिन इस ब्रिज का निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। वह भी बिल्कुल नई जगह और नए सिरे से तो चलिए खबर में आगे जानते हैं की इस ब्रिज का निर्माण कहां पर होगा और कब तक बनेगा यह ब्रिज।

ब्रिज का होगा नया डिजाइन

सुल्तानगंज से अगवानी घाट के बीच बनने वाले ब्रिज का डिजाइन अब पूरी तरीके से बदलने वाला है। अब गंगा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज का डिजाइन पूरी तरीके से बदल जाएगा।

जानिए कब तक होगा इस ब्रिज का निर्माण

इस ब्रिज पर एक नजर डाले तो इस ब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा, वहीं जहां इस ब्रिज का निर्माण 2024 तक पूरा किया जाना था, अब इसका निर्माण 2026 तक पूरा किया जा सकता है।

नहीं लगेगी सरकार की कोई अतिरिक्त राशि

जैसा कि आप जानते हैं कि सुल्तानगंज अगवानी घाट ब्रिज पिछले साल ध्वस्त हो गया था। वही इस ब्रिज के निर्माण अब किया जाएगा और इस ब्रिज के निर्माण पर सरकार की कोई अतिरिक्त राशि नहीं लगेगी।

आपको बताते चले की इस सुल्तानगंज से अगवानी घाट के बीच बनने वाले ब्रिज के निर्माण कार्य की नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरवरी 2014 को रखी थी।

10 साल बाद भी इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया, वहीं इसकी लागत पर एक नजर डालें तो आपको बता दें कि इस ब्रिज के निर्माण पर 1,710 करोड रुपए की लागत आएगी अब देखना होगा कि यह ब्रिज कब तक बन पाता है।

मिलेगा यह खास लाभ

उधर इस ब्रिज के बन जाने के बाद उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच रोड कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। जहां इस ब्रिज के नही होने से लोगों को उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार जाने में ज्यादा समय लगता है और ज्यादा दूरी भी तय करना पड़ता है, वही सुल्तानगंज से अगवानी घाट के ब्रिज बनने से लोगों को समय की बचत होगी