बिहार: पति को राशन लाने भेज प्रेमी के संग फरार हुई पत्नी, देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा पुलिस को एक गांव में देह व्यापार की सूचना किसी ने दी जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और फिर मंगलवार को बताए गए लोकेशन पर जाकर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। लेकिन जब बताये गए स्थान पर टीम पहुंची तो वहां कुछ और ही देखने को मिला। मामला देह व्यापार का नहीं बल्कि एक प्रेमी युगल का था।

प्रेमी युगल को जब पुलिस अपने साथ थाने ले जाकर जब पूछताछ की तब पता चला कि दोनों समस्तीपुर जिला के एक ही गांव के रहने वाले हैं, युवती पहले से ही विवाहित है। युवक का उस युवती के पति से मधुर संबंध था। इसलिए वह अक्सर ही उसके घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ और धीरे धीरे यह प्यार में बदल गया।

युवती का पति जब काम पर घर से बाहर चला जाता था तो युवक किसी बहाने से मिलने घर आ जाया करता था। इस तरह संबंध और प्रगाढ़ होता चला गया। बाद में दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया। लॉक डाउन के कारन जब दोनों का मिलना जुलना बंद हो गया तो दोनों ने भागने के लिए प्लान बनाया।

फ़ोन पर बनाये गए योजना के मुताबिक युवती ने अपने पति को सुबह सुबह राशन और अन्य जरूरी सामान लाने भेज दिया और फिर क्या था युवक के पहुंचते ही वह वहां से भाग गई। इस बारे में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह सकरा थानाध्यक्ष सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत धंधा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी की गई तो वहां प्रेमी युगल मिले। दोनों समस्तीपुर से भागकर यहां आए हैं। पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर इनके स्वजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।