बिहार के इस स्टेशन से चलने वाले कई ट्रेनों को किया गया रद्द, रेलवे कर रहा है विशेष तैयारी; पढ़ें पूरी खबर

Train Alert– अगर आप भी सिवान जंक्शन से सिवान जंक्शन से ट्रेन के द्वारा थावे या गोरखपुर की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो सावddha धान हो जाइए क्योंकि रेलवे में वाराणसी मंडल के सिवान जंक्शन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रीमॉडलिंग कार्य के कारण रद्द कर दिया है|

इतने दिनों ट्रेन रहेगी रद्द

जिससे गोरखपुर सिवान और थावे जाने वाले रेल यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दे कि यह ट्रेन अगले 15 दिनों तक रद्द रहेगी यानी 30 अगस्त तक इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे ने सिवान गोरखपुर सिवान पैसेंजर मेल ट्रेन को और सीवान थावे पैसेंजर ट्रेन को आने वाले 14 दिनों के लिए रद्द कर दिया है और इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा खासकर उन यात्रियों को जो सभी प्रकार के यात्रा के लिए रेलवे स्टेशनों का रुख करते थे अब बसों या किसी अन्य सड़क परिवहन का उपयोग करना होगा।

आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 05035 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन, गाड़ी संख्या 05036 गोरखपुर सिवान पैसेंजर ट्रेन इसके अलावा गाड़ी संख्या 05192 सिवान थावे पैसेंजर ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन 30 अगस्त तक बंद रहेगा।

क्यों रद्द की गई ट्रेन

आपको बता दे की भारतीय रेलवे के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाली सिवान जंक्शन से चलने वाले ट्रेन संख्या 05035,05036 और 05192 को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने रीमॉडलिंग और डेवलपमेंट कार्यों के कारण बंद किया है।

बता दे पूर्वोत्तर रेलवे के पी आर ओ अशोक कुमार ने जानकारी दिया है की गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमॉडलिंग और कैंट-कुसम्ही के 3rd लाइन की कमीशनिग के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस रीमॉडलिंग के बाद इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म और रेलवे लाइनों की संख्या बढ़ जाएगी जिस से अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन होगा और समय पर गाड़ियां चलेंगी इसके अलावा इस रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह स्टेशन सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएंगे।

थावे वाले यात्रियों की बढ़ी दिक्कत

आपको बता दे की सिवान से थावे तक जाने वाली गाड़ी संख्या 05192 को रद्द कर देने के कारण सिवान से थावे जाने वाली यात्रियों को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इस रूट पर पहले से ही बहुत कम ट्रेनें चलाई जाती है, और अब सिवान थावे ट्रेन भी रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा।