भागलपुर में आयोजित हो रहा है मंजूषा महोत्सव, लोककला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का करें दीदार

बिहार के लोककला को नया आयाम देने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से तरह तरह के लोक कला और कलाकारी से सुसज्जित कार्यक्रम का आयोजन कराती रहती है। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में मंजूषा महोत्सव एक आयोजन कराया जा रहा है।
अंग प्रदेश की लोककला और कलाकारों की समृद्धि के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान उद्योग विभाग द्वारा सैंडिस कंपाउंड में 24 से 30 अक्टूबर तक मंजूषा महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन 23 शनिवार की शाम 4 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उपेंद्र महारथी के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा के निर्देशन में मंजूषा महोत्सव होगा।
सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से कला और शिल्प का स्टाल लगाने के लिए 50 आर्टीजन हिस्सा लेंगे। जिसमें टिकुली कला, मधुबनी कला, मंजूषा कला, लाह शिल्प, वेणु शिल्प, चमड़ा शिल्प,सिल्क और खादी शिल्प, आर्टिफिसियल ज्वेैलरी,जूट क्राफ्ट आदि शिल्प के स्टाल लगाए जाएंगे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही 100 शिल्पियों की जीवंत प्रस्तुति की जाएगी।
आयोजन में नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष मो. जियाउर रहमान एवं सलाहकार रमण कर्ण ने अंग प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण मंजूषा महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने का निर्णय लिया है । मंजूषा गुरु मनोज पांडे, मनुवर अख्तर, अविनाश सिंह व रश्मि सिंह आयोजन में महती भूमिका निभाएंगे।