बिहार के मनीष के UPSC पास करने की खबर फर्जी, दिल्ली के मनीष को मिला है 581वां रैंक

बिहार के सहरसा के मनीष कुमार (Manish Kumar) के यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता की कहानी पूरी झूठी निकली है, वास्तविक में जिस मनीष कुमार ने 581 वां रैंक हासिल किया है वह दिल्ली के रहने वाले है। हालाँकि जैसे ही यूपीएससी ने रिजल्ट जारी किया, शहर के नया बाजार निवासी मनीष कुमार के घर खुशी का माहौल दिखा था।
घर में था ख़ुशी का माहौल
सहरसा के मनीष की सफलता की खबर सभी अखबारों में प्रमुखता से छापी गई साथ ही इंटरनेट मीडिया सहित अन्य डिजीटल मीडिया प्लेटफार्म पर सहरसा की प्रतिभा एवं युवाओं की सफलता के शान में कसीदे पढ़े गए। हर कोई सहरसा की प्रतिभा पर इतराने लगा। हालाँकि अगले दो तीन दिनों के बाद ही खुशी का माहौल फीका पड़ गया।
दिल्ली के रहने वाले है सफल मनीष
यूपीएससी की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट लिस्ट में रौल नंबर 0822521 के सामने मनीष कुमार का नाम लिखा हुआ था, लेकिन जिस मनीष कुमार ने सफलता अर्जित की है वे दिल्ली के प्रीतमपुरा के रहनेवाले हैं। इसकी जानकारी लगने के बाद सहरसा शहर के नया बाजार निवासी मनीष कुमार के घर पर गम का माहौल है।
बहरहाल, सहरसा शहर मनीष कुमार की यूपीएससी में सफलता की कहानी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है। यूपीएससी सहित अन्य कई जगहों से भी इसकी सत्यता का पता अब धीरे-धीरे लोगों को चलने लगा है।