बिहार: 1 करोड़ से भी अधिक मनरेगा मजदूर परिवारों को तोहफा, जीवन बीमा के साथ कई लाभ मिलेगा

बिहार में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को अब 100 दिन की रोजगार गारंटी के साथ-साथ बीमा की सुरक्षा भी मिलेगी, बता दे की फिलहाल बिहार में लगभग एक करोड़ 89 लाख मजदूर परिवार हैं जो मनरेगा के जॉब कार्ड होल्डर है। इन सभी परिवारों को सरकार जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने जा रही है। 

राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से मनरेगा मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं, सभी तरह के पहलुओं को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।

जीवन बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष के सभी मनरेगा मजदूर, जिनका बैंक खाता है, उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। जिसके लिए लाभुक को महज330 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का जीवन सुरक्षा बीमा दिया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से योग्य मनरेगा मजदूरों के स्वास्थ्य संबंधी खर्च के बोझ को कम करने के उद्देश्य से पांच लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाएगा. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से योग्य लाभुकों को इस बीमा योजना से शत-प्रतिशत आच्छादित कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है।