Mangoes Of Bihar: ये है बिहार के 12 फेमस ब्रांडेड आम, प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति को भेजी जाती है पेटी, देखिए लिस्ट

Mangoes Of Bihar

Mangoes Of Bihar: आम को फलों का राजा कहा जाता है। इसके स्वाद से हर कोई आनंदित हो उठता है। गर्मी के मौसम में अक्सर बजार आम से भरा रहता है। आम के साथ बिहार के लोगों का ऐसा रिश्ता है कि सूंघकर वे बता सकते हैं कि आम मीठा है या नहीं।

इसका मुख्या कारण है कि यहाँ बचपन से ही लोग आम के बगीचे में पले-बढ़े हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग किस्म के आम की पैदावार होती है। लगभग हर जिले की पहचान वहां के खास आम से होती है।

बिहार के 12 फेमस ब्रांडेड आम

कृषि विभाग की माने तो बिहार में मुख्य रूप से 12 अलग-अलग किस्म के आम की उपज होती है, जो अलग-अलग जिलों को पहचान देती है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि बिहार में 12 जिलों की पहचान गर्मियों में 12 अलग-अलग किस्म के आम से होती है।

जानकारी के लिए बता दे की बिहार में 38 जिले हैं। इन जिलों में से 12 ऐसे जिले हैं, जिसकी पहचान आम से होती है। गर्मी में यहां के किसान आम की खेती करते हैं और खूब लाभ कमाते हैं।

  • पश्चिम चंपारण की पहचान जर्दा आम से
  • इसी प्रकार सीतामढ़ी की बंबइया,
  • दरभंगा की कलकतिया,
  • सुपौल की गुलाबखास,
  • मधुबनी की कृष्णा भोग,
  • मधेपुरा और कटिहार की मालदा,
  • भागलपुर की जर्दालू,
  • मुंगेर की चुरम्बा मालदा,
  • समस्तीपुर की बथुआ,
  • पटना की दुधिया मालदा और
  • बक्सर की पहचान चौसा आम से होती है।

और पढ़े: बिहार में महंगाई हुई बेकाबू, 3 दिन में 25 फीसदी तक महँगी हुई सब्जियां, जानिए टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम

बिहार के जर्दालु आम को जीआई टैग

दुनिया के सबसे उन्नत आम में जर्दालू आम की गिनती की जाती है। दुनिया के कई देशों में जर्दालू आम की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसलिए बिहार के भागलपुर जिले के प्रसिद्ध जर्दालू आम को 2018 में जिओग्राफिकल इंडिकेशन यानि जीआई टैग मिला था।

जर्दालू आम अपने अनूठे सुगंध और स्वाद के लिए जाना जाता है। वर्षों से इस आम को दिल्ली के लुटियंस इलाके के कई हिस्सों में बांटा जाता रहा है। इस आम को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश में मौजूद सभी देशों के उच्चायुक्त को भी भेजा जाता है।

इसके साथ ही अन्य बड़े मंत्रियों, अधिकारियों के साथ-साथ सांसदों और विधायकों को भी जर्दालु आम भेजा जाता है।

और पढ़े: Sawan 2023: इस बार सावन दो महीने का, जानिए कौन से सोमवार रखने है व्रत ? सिर्फ इतने सोमवार व्रत ही रहेंगे मान्य

Video: बिहार में आम खाने की अनोखी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, वायरल हो रहा वीडियो, आप भी देखिए

Mithila Mango Festival: बिहार का अनोखा महोत्सव, मुख्यमंत्री, जमींदार, दामाद और बहु पर आम के नाम

Bihar Jardalu Mango: केंद्र और राज्य की खींचतान में सड़ गए जर्दालु आम, लोग बोले – ‘ममता बनर्जी से सीखे नितीश कुमार’