पटना: मासूम बेटी और बेटे का गाला काटने के बाद खुद थाना पंहुचा शख्‍स, कहा- हां, मैंने मार डाला

बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही खौफनाक और भयावह खबर सामने आ रही है जहाँ एक शख्‍स ने अपने ही दो मासूम बच्‍चों का कत्‍ल बेरहमी से गला रेतकर कर दिया जिसके बाद खुद थाने पहुंचकर आत्‍मसमर्पण कर दिया। क़त्ल के वक्त घर में दोनों बच्‍चों और उनके पिता के अलावा चौथा कोई सदस्‍य नहीं था। घटना पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव की है।

यह खौफनाक वारदात गुरुवार की देर रात हुई और शुक्रवार की सुबह आरोपित ने खुद ही थाने पहुंचकर आत्‍मसमर्पण किया, पुलिस को भी इस मामले की जानकारी उसी आरोपित के जरिए मिली। थाना पहुंचकर युवक ने बताया कि गुरुवार को ही पत्नी की भी जमकर धुनाई की थी। इसके बाद पत्नी भागकर मायके चली गयी थी। घर में बच्‍चों के साथ अकेले पड़े पति ने रात को इस संगीन वारदात को अंजाम दिया। मानसिक तौर पर बीमार इस शख्‍स के खुलासे पुलिस वालों के माथे पर पसीना आ गया। सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम को घटनास्‍थल पर भेजा गया।

मोकामा के थाने के इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बच्‍चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, जबकि आरोपित कमल नयन उर्फ़ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि आरोपित विक्षिप्त लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बच्‍चों की मां को इस वारदात की खबर दे दी गई है।