स्वादिस्ट मलाई कोफ्ता खाने का है मन, तो घर पर बनाये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके

Malai kofta recipes

मलाई कोफ्ता

सामग्री: कद्दूकस पनीर 1 कप

ब्रेड स्लाइस 5-6 (पानी में भिगोकर निचोड़ें)

कद्दूकस अदरक 2 छोटे चम्मच

हरी मिर्च 2 बारीक कटी

धनिया पत्ती 1 छोटा चम्मच (कटी हुई)

नमक स्वादानुसार

अजवायन ½ छोटा चम्मच

पिसी लाल मिर्च द छोटा चम्मच

पिसी काली मिर्च 1 चुटकी

पिसा गरम मसाला ½ छोटा चम्मच

कॉर्नफ्लोर पेस्ट 1 बड़ा चम्मच।

कोफ्तों में भरने की सामग्री कद्दूकस

चीज़ 1 बड़ा चम्मच, काजू 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटे), किशमिश 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी), धनिया पत्ती 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी), हरी मिर्च 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटी)। भरावन की सारी सामग्री मिलाएं व प्रयोग में लाएं।

विधि:

सारी सामग्री एक साथ मिलाएं व मसलकर मिश्रण बना लें।

इस मिश्रण के 4-5 हिस्से करें।

हर हिस्से में भरावन डालें व कटलेट का आकार दें।

कोफ्तों पर कॉर्नफ्लोर का पेस्ट लगाकर तलें।

malayi kofta recipe

ग्रेवी बनाने की सामग्री:

पिसे टमाटर 4-5 (टमाटर उबालें व छिलका उतार दें।

कद्दूकस ह्रश्वयाज 1 बड़ा चम्मच

पिसा लहसुन ½ छोटा चम्मच, कद्दूकस अदरक 2 छोटे चम्मच

धनिया पत्ती 1 बड़ा चम्मच

पिसा काजू, 7-8

पानी में भिगोएं व पीस लें

हरी मिर्च 1 छोटा चम्मच (कटी हुई)

क्रीम 3 बड़े चम्मच, हल्दी ½ छोटा चम्मच

पिसा जीरा द छोटा चम्मच

पिसा धनिया ½ छोटा चम्मच

नमक ½ छोटा चम्मच, पिसा गरम मसाला ½ छोटा चम्मच

पिसी लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच

कसूरी मेथी 1 बड़ा चम्मच

टोमैटो कैचअप 2 छोटे चम्मच

तेल 3 बड़ा चम्मच।

विधि:

गर्म तेल में ह्रश्वयाज व लहसुन पकाएं।

गरम मसाला छोड़कर बाकी मसाले मिला दें।

अब काजू पेस्ट, पिसे टमाटर व कैचअप डालकर थोड़ा तेज आंच पर पकाएं।

क्रीम व गरम मसाला डालें। तेज आंच पर 2-3 उबाल आने दें।

ग्रेवी को कोफ्तों पर डालें।

क्रीम, अदरक, धनिया पत्ती व हरी मिर्च से सजाकर परोसें।