शादी के मौसम में ब्यूटी ट्रीटमेंट और मेकअप प्रोडक्ट्स पे पैसे बचाने के लिए अपनाए ये टिप्स

मेकअप प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा रहती है। लेकिन जैसे-जैसे शादियों का मौसम आता है मेकअप प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ती जाती है। अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने में हजारों रुपये का खर्च होता है। लेकिन अपनी सूझबूझ से आप ब्यूटी ट्रीटमेंट और मेकअप पर काफी बचत कर सकती हैं। जानीमानी ब्यूटीशियन बताती हैं कि मेकअप पर पैसे कैसे बचाएं। मेकअप ब्रश को तीन से चार तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
हाइलाइटिंग के लिए पाउडर ब्रश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मेकअप किट में सबसे जरूरी कोई ब्रश है तो वो पाउडर ब्रश है। इस ब्रश का इस्तेमाल मेकअप सेट करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश में थोड़ा सा पाउडर लें और इसे आंखों के नीचे और टी-जोन पर धीरे से लगाएं।
ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग करने का तरीका यहां बताया गया है।
फाउंडेशन और कंसीलर को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। ब्यूटी ब्लेंडर को अच्छी तरह से लगाने के लिए इसे गीला करने के बाद फाउंडेशन लगाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। ब्यूटी ब्लेंडर को आप अलग-अलग तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
काबुकी ब्रश से फाउंडेशन लगाएं और ब्लश करें।
मेकअप उत्पादों में एक विशेष प्रकार का ब्रश होता है जिसे ब्लशर ब्रश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ब्रश को माथे से लेकर गाल और गर्दन तक तीन शेप में लगाया जाता है। जो मेकअप को परफेक्ट फिनिश देता है। इस ब्रश का इस्तेमाल और भी कई तरह से किया जाता है।इस ब्रश का इस्तेमाल पाउडर, फाउंडेशन, ब्लीचिंग और ब्लश लगाने के लिए भी किया जा सकता है।
लिक्विड फ़ाउंडेशन को ब्लश करने के लिए फ़ैन ब्रश का इस्तेमाल करें
इस ब्रश का इस्तेमाल चेहरे को चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। अगर मेकअप लगाने के बाद भी आपको अपने चेहरे पर ग्लो नहीं दिखाई देता है तो आप इसे फैन ब्रश से हाइलाइटर से आंखों और गर्दन पर लगा सकती हैं। इसके बाद चेहरे पर ग्लो आता है।
आइब्रो फिलिंग और शेपिंग के लिए एंगल आई लाइनर ब्रश का इस्तेमाल करें
अगर आप विगैंड आईलाइनर लगाना पसंद करते हैं लेकिन इसे लगाना मुश्किल है, तो आप एंगल आई लाइनर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ब्रश की मदद से आप पतला और महीन लाइनर लगा सकती हैं।
इस ब्रश का उपयोग आइब्रो भरने और आकार देने के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप लाइनर को स्मूद करना चाहती हैं तो इसके लिए एंगल आई लाइनर ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
- न कोई शैंपू न साबुन…बालों को ऑइल फ्री करने के लिए करे ये नेचुरल उपाय
- इस शादी सीजन चुने ये बिकिनी ब्लाउज, जो देंगे आपको हॉट लुक
- Latest Yellow Kurti Design: फॅमिली फंक्शन हो या फिर ऑफिस, ट्राय करे ये लेटेस्ट येलो कुर्ती डिज़ाइन
- इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें ये लेटेस्ट शरारा स्टाइलिश सूट : लगेंगी बेहद क्लासिक और स्टाइलिश
- ब्लाउज नेक के हर डिज़ाइन के लिए ज्वेलरी कलेक्शन, इस तरह स्टाइल करे नेकलेस