बिहार के मुंगेर का मेकओवर प्लान तैयार, गंगा घाटों को जोड़कर बनेगा रिवर फ्रंट, देखिए तस्वीरें

Makeover plan of Munger in Bihar ready

केंद्र सरकार की बहुआयामी प्रोजेक्ट नमामि गंगे योजना के तहत ऐतिहासिक गंगा घाटों को जोड़कर रिवर फ्रंट बनाने की कवायद तेज हो गई है। बिहार की राजधानी पटना के तरह मुंगेर में भी गंगा के घाटों को जोड़कर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसके तहत मुंगेर जिले के 6 से 7 गंगा घाटों का चयन किया गया है। मुंगेर के गंगा घाटों का विकास पर्यटन के दृष्टिकोण से भी मील का पत्थर साबित होगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग की टीम इंजीनियर इन चीफ के साथ मुंगेर गंगा घाटों का सर्वे करने पहुंची। फिलहाल विभाग रिवर फ्रंट को लेकर डीपीआर बनाने की तयारी में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि मुंगेर जिला गंगा तट पर बसा आध्यात्मिक व पौराणिक शहरों में से एक है। गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण से शहर की सूरत बदल जाएगी।

The team of Urban Development Department along with the Engineer-in-Chief reached Munger to survey the Ganga Ghats.
नगर विकास विभाग की टीम इंजीनियर इन चीफ के साथ मुंगेर गंगा घाटों का सर्वे करने पहुंची

मुंगेर के गंगा घाटों को खूबसूरत बनाने का काम

नमामि गंगे परियोजना के तहत बिहार का शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम मुंगेर के गंगा घाटों को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है। इसके तहत चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार तिवारी मुंगेर पहुंचे और विभिन्न गंगा घाटों पर जाकर उनका जायजा लिया। इस दौरान टीम ने जहाज घाट, बबुआ घाट, कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, हेरू दियारा घाट और दोमनठा घाट का जायजा लिया।

Munger District Collector Naveen Kumar along with other officers
मुंगेर जिलाधीकारी नवीन कुमार के साथ अन्य अधिकारी

जिलाधीकारी नवीन कुमार ने बताया कि मुंगेर गंगा घाटों के किनारे बसा एक ऐतिहासिक शहर है। इस कारण अब तक मुंगेर के तीन गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। अब जिले के 6 से 7 गंगा घाट जिसमें कष्ठरणी, बबुआ, सोझीं, हेरूदियार, दोमांता और भेलवा घाटों को एक दूसरे से जोड़ कर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसके बाद जिले के विकास को चार चांद लग जाएगा।

घाटों पर होगी बेहतर सुविधा

लोगों की बेहतर सुविधा के लिए घाटों पर बेहतरीन लाइटिंग और शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ बेंच भी लगाए जाएंगे ताकि आम लोग गंगा घाट पर पहुंचकर वहां की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा सकें। साथ ही जिले को पर्यटक स्थल के रूप में एक अगल पहचान दिलाने का भी प्रयास रहेगा।

Better facilities will be available at Munger Ganga Ghats
मुंगेर के गंगा घाटों पर होगी बेहतर सुविधा

 प्रमुख अभियंता ने बताया कि जहाज घाट से दोमनठा घाट तक गंगा किनारे छह घाटों को जोड़ कर रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ किले के चारों ओर खाई का सौंदर्यीकरण कर उसमें नौका बिहार शुरू किया जाएगा। साथ ही जर्जर हो चुके ऐतिहासिक किले की दीवारों का जीर्णोद्धार कर उसके ऊपर पथ-वे बनाने का प्रस्ताव भी दिया है। इसी को लेकर वह सर्वे करने पहुंचे थे। सर्वे के बाद इसका डीपीआर बनाया जाएगा।

When the ghats of the Ganges in Munger were full of garbage
जब मुंगेर के गंगा के घाटों पर कूड़ा कचरा भरा रहता था

एक समय ऐसा भी था जब गंगा के घाटों पर कूड़ा कचरा भरा रहता था। मगर आज यह इलाका काफी सुंदर हो चुका है। आज के दिन स्थिति ऐसी है कि लोग अपने परिवार के साथ गंगा घाटों पर घूमने जाते हैं। इस मामले में स्थानीय निवासी प्रभात कुमार ने बताया की गंगा घाटों पर सौंदर्यीकरण करने के बाद यहां के घाटों को जोड़ रिवर फ्रंट बनने पर पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ेगी। इसके कारण बहुत से लोगों को रोजगार का भी अवसर प्रदान होगा।