तेजप्रताप यादव ने शुरू किया लालू-राबड़ी ब्रांड अगरबत्ती बिज़नेस, देखिए कैसा है शोरूम

लालू से लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब राजनीति के बाद बिज़नेस में भी अपना कदम रख दिया है, दरसअल तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक अगरबत्ती (LR Radha Krishna Agarbatti) का कारोबार शुरू किया है, जिसका नाम है L-R अगरबत्ती यानी लालू-राबड़ी अगरबत्ती। पटना और दानापुर के पास लालू खटाल में इसका शोरूम बनाया गया है। लालू खटाल का मतलब लालू की गौशाला से है। वहां बड़ी संख्या में लालू प्रसाद गाय और भैंस रखा करते हैं।
नेचुरल है L-R अगरबत्ती
L-R अगरबत्ती (LR Radha Krishna Agarbatti) का निर्माण लालू के इसी खटाल में होता है जिसके बाद इसे बेचने के लिए शोरूम में रखा जाता है, इस पुरे प्रक्रिया को देखने के लिए तेजप्रताप कभी कभी पहुंचते भी है बाकि कैमरा की मदद से वह लगातार अपने मोबाइल से इसकी मोनेटरिंग करते रहते है। आपको बता दे कि अगरबत्ती बनने की प्रक्रिया बेहद ही रोचक है क्योंकि यह अगरबत्ती मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे बनाई जाती है साथ ही इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्ते की लकड़ियां होती हैं।
बिना रसायन के इस्तेमाल के बनाए गए इस अगरबत्ती को अलग अलग खुशबू के साथ बनाया जाता है, इनका नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज आदि हैं। शो रूम में पूजा-पाठ से जुड़े अन्य सामान भी बिकते हैं।
कैसा है शोरूम
वैसे तो अगरबत्ती बेचने के लिए खटाल में ही शोरूम बनाया गया है लेकिन इसकी भव्यता किसी ब्रांड से कम नहीं है, खटाल में बने शो रूम में राजद का चुनाव चिह्न लालटेन नजर आता है तो गाय और बछड़े की मूर्ति भी। राधाकृष्ण तो उनके आराध्य हैं इसलिए उनकी भी दिव्य मूर्ति रखी है। बता दें कि तेजप्रताप यादव पूरी तरह कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं।