कम बजट में करना चाहते हैं गोवा की शानदार ट्रिप, तो इन जगहों को फ्री में कर सकते हैं एक्सप्लोर

Low Budget Trip to Goa : कोई भी इंसान जो घूमने का शौकीन है, उसकी विजिटिंग लिस्ट में गोवा का नाम जरूर होता है। लेकिन बहुत से यात्री ऐसे भी हैं जिन्हें घूमना तो पसंद होता है लेकिन उनका बजट उन्हें अपनी इस मनपसंद जगह घूमने की इजाजत नहीं देता है।
इस आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको गोवा के कुछ ऐसी शानदार लोकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां जाने के लिए आपको किसी भी तरह का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है , जी हां इन लोकेशंस को आप फ्री में ही एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तो अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन वहां घूमने के लिए बजट आपके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन रहा है अ तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का है। चलिए अब जानते हैं गोवा की कुछ ऐसी लोकेशंस के बारे में जहां आप मुफ्त में अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूम फिर सकते हैं-
कम बजट में भी गोवा की ट्रिप ऐसे बना सकते हैं शानदार
गोवा के बीच
गोवा का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में वहां के दूर-दूर तक फैले हुए समुद्र और वहां के बीचों का ख्याल आता है। यहां आने वाले पर्यटक सबसे ज्यादा समय गोवा के बीचों पर ही गुजारते हैं।

आपको बता दें इसके लिए आपको किसी भी तरह के खर्च करने की जरूरत नहीं है। फ्री में ही आप यहां के खूबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय के नज़ारों को अपने कमरे में कैद कर सकते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ के एक बढ़िया हॉलीडे इंजॉय कर सकते हैं।
गोवा के शानदार बीचों में बागा, अंजुना, कैंडोलिम, अरम्बोल, पालोलेम मुख्य है। इसके अलावा मंड्रेम, बैतूल, बटरफ्लाई और काकोलेम बीच पर भी अपना समय बिता सकते हैं।
गोवा के चर्च
गोवा पर पुर्तगालियों का शासन काफी समय तक रहा। जिसकी वजह से उन्होंने यहां पर बहुत से ऐसे चर्च बनवाए हैं। जिसकी सुंदरता अपने आप में अलग ही है। अपनी गोवा ट्रिप में आप इन खूबसूरत चर्च को भी अपनी लिस्ट में शामिल करिए। जहां आपको किसी भी प्रकार का खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
गोवा के मशहूर चर्चों में चर्च ऑफ बॉम जीसस, सेंट कैथेड्रल, चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस और चर्च ऑफ अवर लेडी ऑफ द इमैकुलेट कॉन्सेप्शन प्रमुख है।
गोवा फोर्ट
गोवा में खूबसूरत व महंगी लोकेशन से दूर यहां के 16वीं व 17वीं शताब्दी में बने हुए किले अपने आप में अनोखे ही हैं। जहां से आप गोवा के समुद्र का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

इन पुराने किलों में अगुआडा, चापोरा, रीस मैगोस, कोरजुएम, तेरेखोल, सिंक्वेरिम, नानुज और राचोल ऐसे किले हैं। जहां घूमने आपकी पॉकेट के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि यहां घूमने के लिए आपको किसी भी प्रकार का टिकट नहीं लेना पड़ता है।
गोवा के लिए किले फोटोग्राफी के लिए एक आदर्श लोकेशन है। आपको बता दें गोवा का चापोरा किला वही जगह है जहां पर फिल्म “दिल चाहता है ” की शूटिंग की गई थी।
गोवा में ट्रैकिंग
यूं तो गोवाअपने समुद्री किनारो के लिए मशहूर है। लेकिन अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है, तो गोवा में आपको ट्रैकिंग की बढ़िया लोकेशन मिलती है। एडवेंचर और रोमांच के शौकीन लोगों के लिए मोल्लेम नेशनल पार्क एक बेहतरीन लोकेशन है। यह एरिया “दूध सागर” झरने के पास स्थित है।
यहां आप कृष्णापुर घाटी में महावीर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रैकिंग कर सकते हैं . जिसके लिए आपको अपनी जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
गोवा की गुफाएं
समुद्री बीचों के अलावा गोवा में घूमने के लिए ऐसी कई अद्भुत जगह है जहां आपको प्रकृति के कुछ अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। इनमें से ही एक है गोवा की प्राचीन गुफाएं। यहां की गुफाओं के बारे में यह किसी को नहीं पता की है असल में कितनी है, और इनका अंतिम बिंदु कहां है? तो अगर आप भी ऐसी अनोखी चीजों को देखना चाहते हैं और वह भी बिना पैसे खर्च किए तो अपनी गोवा यात्रा में इन गुफाओं को जरूर एक्सप्लोर करें।

गोवा की प्राचीन गुफाओं में खांडेपार की गुफाएँ, अरवलम गुफाएँ, लामगौ और रिवोना गुफाएँ पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। जहां आप अपने दोस्तों के साथ इन गुफाओं को एक्सप्लोर करने में रोमांचक समय बिता सकते हैं और एक यादगार अनुभव ले सकते हैं।
स्थानीय लोकेशन
ऊपर बताई गई जगह पर घूमने के बाद अगर आपके पास समय है, तो आप गोवा की स्थानीय संस्कृति और परंपरा से रूबरू हो सकते हैं। जिसके लिए आपको गोवा की सड़कों पर पैदल यात्रा कर सकते हैं और गोवा की स्थानीय पुर्तगाली संस्कृति और वास्तुकला का आनंद ले सकते हैं। इन लोकेशंस पर घूमने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करने की भी जरूरत नहीं है.
इसके अलावा आप पैदल यात्रा से ही यहां के फॉनटेनहास तक पहुंच सकते हैं जहां आपको पुराने लैटिन क्वार्टर भी देखने को मिलेंगे। साथ ही आप गोवा के स्थानीय निवासियों से बातचीत करके उनके रहन-सहन व संस्कृति और रीति रिवाज के बारे में भी जान सकते हैं। गोवा के निवासियों से आप अंग्रेजी भाषा में बात कर सकते हैं।