भगवान राम ने सुनी मुस्लिम युवा की गुहार, सऊदी अरब में फंसे युवक को बुला लिया बिहार
लगभग 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम की अपने घर वापसी हो रही इस प्रकार आफताब शेख नामक एक बिहार के व्यक्ति की घर वापसी हो रही है।आफताब शेख जो पिछले 10 महीना से सऊदी अरब में फंसे थे दर-दर की ठोकर खा रहे थे कहीं से घर आने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही थी।
इसके बाद आफताब ने प्रभु श्री राम को गुहार लगाई और कहा जब आपके घर मिल गया तो मुझे भी मेरे घर वापसी कर दो और राम ने अमिताभ की प्रार्थना सुन ली और घर वापसी कर दी।
10 महीने बाद घर वापसी
दरअसल भालुरा पंचायत के रहने वाले अमिताभ शेख सऊदी अरब में जाकर आगे का शिकार हो गए। वहां जाने के बाद अभी तक 10 महीना तक रियाद में नौकरी के लिए दर-दर ठोकर खा रहे थे।
अमिताभ जी कंपनी में काम करने का वह कंपनी उन्हें भारत लौटने के लिए उन्हें वापसी पत्र भी नहीं दे रही थी इस कारण भारतीय दूतावास उन्हें भारत लौटने का वीजा भी नहीं दे पा रही थी इसके बाद अमिताभ ने वीडियो जारी कर भारत वापसी की गुहार लगाई।
वीडियो जारी कर लगाई गुहार
अमिताभ शेख ने वीडियो जारी करते हुए बताया पड़ोसी गांव का अरशद नाम का युवक उन्हें डेढ़ लाख रूपए देकर दिल्ली के तैमूर नगर से अल अहमदी कंपनी में काम करने के लिए भेजा।
किसी प्रकार होने सऊदी अरब भेज तो दिया गया लेकिन वहां पहुंचने के बाद ना इनको उसे कंपनी में कुछ काम मिला ना ही खाने पीने का सही तरीके से प्रबंध, जिस कारण वह काफी परेशान रह रहे थे। घर से लाखों रुपए किसी तरह मांग कर वह सऊदी अरब में जिंदा थे।
आफताब शेख ने मीडिया को कहा
भारतीय एंबेसी का चक्कर लगा लगाकर अमिताभ थक चुका था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई।
आफताब शेख ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान श्री राम के घर वापसी हो रही है उसी प्रकार वह भी श्री राम से भारत वापसी की गुहार लगा रहे थे अंतत इनको भी घर वापसी हो गई जिसके बाद अमिताभ काफी खुश नजर आ रहे हैं।