Patna Underground Road : पटना में बन गया सुरंग वाला रोड, पटना में पहली बार इस तरह का बना रोड

बिहार की राजधानी पटना में अभी कई बड़े निर्माण चल रहा है। अभी के समय में पटना को ब्रिजों का शहर के नाम भी जाना जाता है, जहाँ पटना में कई शानदार ब्रिज का निर्माण किया गया है।
इसी के साथ बिहार की राजधानी पटना में कई शानदार रोड का भी निर्माण किया गया है, जिसमे मरीन ड्राइव जिसको आधिकारिक तौर पर गंगा पथ के नाम से भी जाना जाता है। वही दूसरी तरफ अब बिहार की राजधानी पटना में राजधानी का सबसे लम्बा टनल रोड का निर्माण हो चूका है।
चलिए जानते है कहाँ हुआ है निर्माण
अगर आप भी बिहार की राजधानी पटना से है, या तो आप बिहार की राजधानी पटना में आना जाना करते है तो आपको बता दूँ की पटना का यह सबसे बड़ा अंदर ग्राउंड टनल रोड का निर्माण पटना के बेली रोड में किया गया है।
यह टनल बेहद ही शानदार है, अगर आप इस टनल से सफर करेंगे तो आपको यह अहसास होगा की आप किसी यूरोपियन शहर के रोड पर सफर कर रहे है।

क्या है रुट?
अगर आप दरोगा राय पथ से या सचिवालय की तरफ से आ रहे है और आपको एसके पूरी पार्क जाना है या तो आपको मोहनी मोरे जाना है या बोरिंग रोड तो आप इस अण्डर ग्राउंड रोड से होकर जा सकते है।
इसके साथ-साथ अगर आप बोरिंग रोड की तरफ से आ रहे है, तो आप सीधा इस रोड की मदद से आप सीधा सचिवालय, आर ब्लॉक और दरोगा राय पथ सीधा जा सकते है।
जानिए रोहिया पथ चक्र के बारे में
आपको जानकारी के लिए बता दूँ की लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट के तहद इस अण्डर ग्राउंड टनल रोड का निर्माण किया गया है। आपको बता दूँ की लोहिया पथ चक्र प्रोजेक्ट के तहद अभी दूसरे फेज का काम चल रहा है।
वही इस प्रोजक्ट को कुल 4 फेज में पूरा किया जाना है, जहाँ पर बेली रोड का कायकलाप किया जाना है। इसके साथ-साथ इनकम टैक्स चौराहा पर भी अंडरग्राउंड चौराहा बनाया जाएगा ताकि लोगो को बेली रोड और उसके आस पास इलाको में जाम से निजात पाया जाए।

आपको बता दूँ की पटना का सबसे बड़ा अंडर ग्राउंड रोड टनल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 11 अक्टूबर 2023 को किया था और इस रोड को पटना वासियो के लिए खोल दिया गया था जिससे पटना के लोगो को ट्रैफिक से राहत मिला है।
और पढ़े: इस तरह चाय बना कर पी लो लग जाएगी आदत, अभी जान लो रेसिपी कोई नहीं बताएगा