बिहार में आज से 25 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, दोबारा पढ़ ले नई गाइडलाइन

बिहार में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन-1 (Lockdown-1) को नीतीश सरकार ने आज रविवार से 25 मई तक बढ़ाने का फैसला किया था। ऐसे में आज से पुरे बिहार में लॉकडाउन-2 (Lockdown-2) लागू हो गया है ऐसे में जाहिर है की कुछ नए नियमों के साथ नए लॉकडाउन में पिछले लॉकडाउन की शेष पाबंदियां भी लागू रहेंगी।
लॉकडाउन में नए नियम…
- शादी-विवाह में अब 20 लोगों को ही अनुमति। अभी तक बिना DJ/बारात 50 लोग आ सकते थे।
- शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 तक दुकानें खुलेंगी। ग्रामीण इलाकों में अब सुबह 8 से 12 तक खुलेंगी। पहले यह समय दोनों इलाकों के लिए सुबह 7 से 11 था।
- अब कोविड अस्पतालों में मरीजों के अटेंडेंट के लिए सामुदायिक किचन खोला जाएगा।
- किसानों के लिए बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी।
- लीची और आम की पेटी बनाने के लिए सीमित संख्या में आरा मिलों को खोलने की अनुमति दी गई है।
पूरी गाइडलाइन्स