Airports In Bihar: एक दो नहीं बिहार में है कुल 15 एयरपोर्ट! लेकिन सिर्फ इतनी है चालू, देखें पूरी लिस्ट

List Of Airports In Bihar: भारत की बढ़ती हुई आबादी के साथ देश में यातायात सुविधाओं का विस्तार होना भी जरुरी है। ऐसे में इंडिया में एयरपोर्ट्स (Airports In India) की संख्या में भी तेजी से विस्तार किया जा रहा है और मौजूदा सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है।
इसी क्रम में बिहार में भी एयरपोर्ट्स का भी विस्तार प्रक्रिया जारी है। लेकिन क्या आपको पता है की बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट्स है (How many airports in Bihar?) और इनमे से कितने अभी चालु है? आईये जानते है………..
बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट है?
वर्तमान समय में बिहार में कुल 15 एयरपोर्ट है। जिसमें से केवल 3 एयरपोर्ट ही चालु है। बाकी के 12 एयरपोर्ट्स में से 6 घरेलु या क्षेत्रीय एयरपोर्ट है, 3 सैन्य एयरबेस और 3 बंद हवाई पट्टी/रनवे है। बिहार के सभी हवाई अड्डों का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India)
द्वारा किया जाता है।
आने वाले दिनों में ऐसी उम्मीद है की बिहार के बंद पड़े और निर्माणाधीन एयरपोर्ट (Upcoming Airports In Bihar) भी जल्द ही चालू किये जायेंगे और वह से लोगों को उड़ान की सुविधा भी प्राप्त होंगी।
List Of Airports In Bihar: बिहार में हवाई अड्डों की सूची
आईये बिहार के सभी एयरपोर्ट्स की लिस्ट (Complete List Of Airports In Bihar) पे एक नजर डालते है और जानते है की कहाँ कौन सा एयरपोर्ट स्थित है?
बिहार में हवाई अड्डों की सूची (List of Airports In Bihar) | ||
चालू/अंतर्राष्ट्रीय/घरेलू हवाई अड्डे (Current/International/Domestic Airports) | ||
S. No. | हवाई अड्डे का नाम (Airport Name) | स्थान (Location) |
1 | जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Jay Prakash Narayan Airport) | पटना (Patna) |
2 | गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) | गया (Gaya) |
3 | दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) |
दरभंगा (Darbhanga) |
घरेलू/क्षेत्रीय हवाई अड्डे (Domestic/Regional Airports) | ||
4 | सहरसा एयरपोर्ट (Saharsa Airport) | सहरसा (Saharsa) |
5 | मुंगेर एयरपोर्ट (Munger Airport) | मुंगेर (Munger) |
6 | रक्सौल एयरपोर्ट (Raxaul Airport) | रक्सौल (Raxaul) |
7 | भागलपुर एयरपोर्ट (Bhagalpur Airport) | भागलपुर (Bhagalpur) |
8 | मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट (Muzaffarpur Airport) | मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) |
9 | बेगूसराय एयरपोर्ट (Begusarai Airport) | बेगूसराय (Begusarai) |
सैन्य एयरबेस (Military Airbases) | ||
10 | बिहटा वायु सेना स्टेशन (Bihta Air Force Station) | बिहटा (Bihta) |
11 | पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnea Airport) | पूर्णिया (Purnea) |
12 | सबेया एयरपोर्ट (Sabeya Airport) | गोपालगंज (Gopalganj) |
बंद हवाई पट्टी/रनवे (Closed Airstrips/Runways) | ||
13 | बीरपुर हवाई पट्टी (Birpur Airstrip) | बीरपुर (Birpur) |
14 | छपरा हवाई पट्टी (Chapra Airstrip) | छपरा (Chhapra) |
15 | कटिहार हवाई पट्टी (Katihar Airstrip) | कटिहार (Katihar) |
बिहार में कुल कितने एयरपोर्ट चालू है?
वर्तमान समय में बिहार में कुल 3 एयरपोर्ट चालु है: जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना, गया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट। इनमें से 2 प्रमुख हवाई अड्डों पटना और गया को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा प्राप्त है। जबकि दरभंगा एयरपोर्ट को अभी भी केवल घरेलु हवाई अड्डे का ही दर्जा मिला हुआ है।
Closed Airports in Bihar: बिहार के बंद एयरपोर्ट
फिलहाल बिहार में कुल मिलाकर 18 हवाई अड्डे ऐसे है जो की काफी समय से बंद पड़े हुए है। ये सारे हवाई अड्डे फिलहाल बिहार यानी राज्य सरकार के आधीन है।
- बेगूसराय एयरपोर्ट (Begusarai Airport)
- भागलपुर एयरपोर्ट (Bhagalpur Airport)
- सुपौल एयरपोर्ट (Supaul Airport)
- सारण एयरपोर्ट (Saran Airport)
- डेहरी-ऑन-सोन एयरपोर्ट (रोहतास) (Dehri-On-Son Airport)
- किशनगंज एयरपोर्ट (Kishanganj Airport)
- मधुबनी एयरपोर्ट (Madhubani Airport)
- मुंगेर एयरपोर्ट (Munger Airport)
- पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnea Airport)
- सहरसा एयरपोर्ट (Saharsa Airport)
- वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट (प. चंपारण) (Valmikinagar Airport)
- भभुआ एयरपोर्ट (प. चंपारण) (Bhabhua Airport)
- बिहारशरीफ एयरपोर्ट (नालंदा) (Biharsharif Airport)
- बक्सर एयरपोर्ट (Buxar Airport)
- आरा (भोजपुर) एयरपोर्ट (Aarrah Airport)
- मोतिहारी एयरपोर्ट (Motihari Airport)
- कटिहार एयरपोर्ट (Katihar Airport)
- फारबिसगंज एयरपोर्ट (Forbesganj Airport)
Military Airbases and Airports in Bihar: बिहार में सैन्य एयरबेस
बिहार में कुल 3 हवाई अड्डे ऐसे है जो की सैन्य हवाई ठिकाने हैं। जो सिर्फ सेना के उपयोग के लिए है।
- बिहटा का एयरफोर्स स्टेशन (Air Force Station, Bihta)
- पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnea Airport)
- सबेया एयरपोर्ट (Sabeya Airport)
और पढ़े: Airport In Bihar: इस मामले में बिहार रह जाएगा पीछे, झारखण्ड में बन रहे 2 नए एयरपोर्ट
International Airports In Bihar: बिहार में कितने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं?
फिलहाल बिहार में 2 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं: एक गया और दूसरा पटना में। बिहार का पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट – गया एयरपोर्ट है। गया से मुख्यतः बौद्ध देशों जैसे म्यांमार, श्रीलंका, कम्बोडिया, आदि के लिए फ़्लाइट चलाई जाती है।
वहीँ बिहार का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट – जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना है। इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण के नाम पर रखा गया है।