Indian Railway: छठ में बिहार आने का अंतिम अवसर ,इन 16 स्पेशल ट्रेनों से  कर सकते है यात्रा, देखें ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स

these special trains will run

Chhath Special Train: जैसा कि हम सबको पता है कि इस बार छठ 19 नवंबर को है और 17 नवंबर से नहाए खाए के साथ इस पर्व की शुरुआत हो जा रही है, ऐसे में अगर आप अब तक अपने घर नहीं पहुंच सके है तो, आपके लिए यह अंतिम अवसर होगा जब आप रेल यात्रा द्वारा अपने घर आ सकते हैं चलिए आपको बताते हैं की किस special train के जारी आप छठ के मौके पर बिहार पहुंच सकते हैं-

महापर्व छठ  के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है आपको बता दे कि इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो बिहार और झारखंड के लगभग सभी प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगी। आइए आपको बताते है कौन सी है ये ट्रेनें-

पूरी-पटना-पूरी छठ स्पेशल

गाड़ी संख्या 08449 और 08450 पटना पुरी पटना छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 बरसे 16 नवंबर के बीच किया जाएगा आपको बता दे कि इस ट्रेन का परिचालन भुवनेश्वर कटक खड़कपुर आसनसोल झाझा रुट से किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 08449 पटना-पूरी छठ स्पेशल ट्रेन को 13 और 15 नवंबर को पुरी से 23:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन 14:30 बजे पटना पहुंचेगी वही वापसी में गाड़ी संख्या 08450 पटना-पूरी छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर और 16 नवंबर 2023 को पटना से 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 8:45 बजे पूरी पहुंचेगी।

Train Alert: छठ में दिल्ली से पटना और कोटा से दानापुर जाना हुआ आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी डिटेल्स

आपको बता दे कि इस ट्रेन में थर्ड क्लास एसी के कुछ और जनरल क्लास के दो कोच के अलावा स्लीपर क्लास के 6 कोच हैं।

डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़ गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13, 20 और 27 नवंबर को डिब्रूगढ़ से 19:55 बजे किया जाएगा बता दे कि यह ट्रेन सोमवार को डिब्रूगढ़ से रवाना होगी जो बुधवार को 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15, 22 और 29 नवंबर को किया जाएगा जो गोरखपुर से 15:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 3:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

Chhath Special Train: झाझा-बरौनी के रास्ते चलेगी छठ स्पेशल ये दो ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
Chhath Special Train: झाझा-बरौनी के रास्ते चलेगी छठ स्पेशल ये दो ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

बता देगी इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन गुवाहाटी कटिहार बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा। और इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड क्लास एसी के 6 कोच और स्लीपर क्लास के 10 और जनरल क्लास के दो कोच हैं।

गाड़ी संख्या 02365 और 02366

राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02365 राजगीर आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को राजगीर से रात 8:00 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

बड़ी खबर: शुरू हुआ Patna-New Delhi Vande Bharat; जानें रूट,किराया और टाइम टेबल

और वापसी में गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच हर्ष बुधवार और रविवार को होगा या ट्रेन आनंद विहार से रात 11:30 बजे खुलकर अगले दिन रात 7:10 बजे राजगीर पहुंचेगी बता दे कि इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 11 और जनरल क्लास के 11 कोच होगे।

गाड़ी संख्या 01483 और 01482

पुणे दानापुर पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन भुसावल इटारसी जबलपुर प्रयागराज चिक्की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते पुणे से दानापुर के बीच किया जाएगा बता दे गाड़ी संख्या 1483 पुणे दानापुर का परिचालन 14 नवंबर से किया जाएगा यह ट्रेन पुणे से 19:55 बजे खुलकर 16 नवंबर को 4:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01482 दानापुर पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचलन 15 नवंबर को दानापुर से 6:30 बजे किया जाएगा जो 16 नवंबर को 17:35 बजे पुणे पहुंचेगा।

गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी दानापुर

सीएमसी दानापुर एक वन वे स्पेशल ट्रेन है। बता दे  गाड़ी संख्या 01485 का परिचालन मुंबई से 14 नवंबर को 23:55 बजे किया जाएगा जो 16 नवंबर को 7:00 बजे दानापुर पहुंचेगी बता दे कि इस ट्रेन का परिचालन भुसावल इटारसी जबलपुर प्रयागराज चक्की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा और इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड और थर्ड क्लास AC के एक-एक कोच और स्लीपर क्लास के साथ फोर्स इसके अलावा जनरल क्लास के आठ को सम्मिलित है।

Chhath Special Train: झाझा-बरौनी के रास्ते चलेगी छठ स्पेशल ये दो ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

गाड़ी संख्या 01107 और 01108

सीएसएमटी दानापुर सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुंबई से 18 और 25 नवंबर को किया जाएगा और यह ट्रेन मुंबई से 11:05 बजे खुलकर रविवार को 14:00 दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 01108 दानापुर सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19 नवंबर को और 26 नवंबर को चलेगी बता दे कि यह ट्रेन रविवार को 16:30 बजे खुलकर सोमवार को 23:15 बजे सीएसएमटी(छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल) पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड क्लास का एक और थर्ड क्लास एसी के 2 कोच होंगे इसके अलावा स्लीपर क्लास के 13 कोच और जनरल क्लास के 6 कोच शामिल हैं।

अन्य ट्रेनों की लिस्ट और जरुरी डिटेल्स

गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम रवाना होने का समय पहुंचने का समय कोच प्रकार रास्ता
09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023, 11:30 बजे 16.11.2023, 23:00 बजे द्वितीय, तृतीय वातानुकूलित – 02, शयनयान – 07, साधारण – 09 भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज-छिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते
04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023, 18:00 बजे 16.11.2023, 16:40 बजे तृतीय वातानुकूलित – 01, शयनयान – 18 मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते
03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल 21.11.2023, 06:00 बजे 23.11.2023, 10:30 बजे साधारण – 22 वन-वे
06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023, 11:50 बजे (कोयम्बत्‍तुर से) / 16.11.2023, 23:45 बजे (बरौनी से) 21.11.2023, 13:00 बजे (बरौनी से) / 23.11.2023, 02:45 बजे (कोयम्बत्‍तुर से) साधारण – 15, चेयरकार – 02 काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते
09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल 16.11.2023, 09:15 बजे 17.11.2023, 06:05 बजे (पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी) / 20.11.2023, 20:00 बजे (जोगबनी से) तृतीय वातानुकूलित – 02, शयनयान – 06, साधारण – 08 आगरा फोर्ट-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते
04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023, 21:30 बजे (श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से) / 17.11.23, 09:00 बजे (कटिहार पहुंचेगी) 17.11.2023, 11:00 बजे (कटिहार से) / 18.11.2023, 23:00 बजे (श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी) तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित – 19 लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते
04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023, 08:10 बजे 18.11.2023, 14:40 बजे (दरभंगा पहुंचेगी) / 19.11.2023, 13:30 बजे (अमृतसर से) साधारण – 12, तृतीय वातानुकूलित – 01 अंबाला-सहारनपुर-मोरादाबाद-बरेली-लखनऊ-नानपरा-दीनदयालुपाध्याय जं. के रास्ते
गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम यात्रा का दिन प्रारंभ स्थान प्रारंभ समय अंतिम स्थान अंतिम समय मार्ग
06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल गुरुवार यशवंतपुर 07:30 मुजफ्फरपुर 12:00 काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर
06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल शुक्रवार मुजफ्फरपुर 15:30 यशवंतपुर 19:00 हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-बल्लारशाह-काजीपेट
06227 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल बुधवार एसएमवीभी 16:35 बरौनी 12:45 काटापड़ी-पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर
06228 बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल मंगलवार बरौनी 13:00 एसएमवीभी 17:15 हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-पेरम्बुर-काटापड़ी
06221 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल बुधवार मैसूर 17:00 रक्सौल 23:50 काटापड़ी-पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी
06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल सोमवार रक्सौल 08:00 मैसूर 21:40 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-पेरम्बुर-काटापड़ी-पेरम्बुर-काटापड़ी

  • यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल में सेकंड AC का 01, थर्ड AC के 03, स्लीपर  के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
  • एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल में  सेकंड AC का 01, थर्ड AC के 03, स्लीपर के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
  • मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल में 1st क्लास AC का 01, सेकंड क्लास  का 02, थर्ड क्लास  के 07, स्लीपर क्लास के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

Chhath Puja Date and Time 2023: छठ पूजा कब है? किस दिन है नहाय-खाय और खरना? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि