बिहार के इन 14 जिलों में 10 रूपए में मिलेगा LED बल्ब, इस दिन होगा वितरण, मौका कहीं छूट न जाए

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड (सीईएसएल) 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम उजाला योजना के तहत 10 रुपये प्रति एलईडी बल्ब का वितरण करेगी। इस योजना के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 2,579 गांवों में दस रुपये प्रति बल्ब की बेहद कम दर से एलईडी बल्ब का वितरण किया जाएगा।

5.38 लाख बल्ब का होगा वितरण

इस बार बिहार के सिलेक्टेड 14 जिलों में 5.38 लाख बल्ब वितरण की तैयारी की गई है,  ग्राम उजाला योजना के तहत सात एवं 12 वाट के ये बल्ब महज 10 रुपये में उपभोक्ता को दिए जाएंगे। इस बारे में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार ने पत्र जारी कर सूचना उपलब्ध करा दी है।

किस जिले का कितना कोटा

बिहार के इन 14 जिलों में कुल 5.38 लाख बल्ब वितरण की तैयारी की गई है, निचे दिए गए लिस्ट में आप हर जिलों को आवंटित हुए कोटे की जानकारी देख सकते है।

  1. बेगूसराय 10,000
  2. बांका 07,000
  3. समस्तीपुर 50,000
  4. पूर्णिया 20,000
  5. सहरसा 30,000
  6. जमुई 21,000
  7. मुजफ्फरपुर 1,00,000
  8. दरभंगा 1,00,000
  9. नालंदा 32,000
  10. गया 32,000
  11. औरंगाबाद 32,000
  12. खगडिय़ा 32,000
  13. सीतामढ़ी 32,000
  14. अररिया 40,000

विद्युत मंत्रालय के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार एलईडी बल्ब से पारंपरिक बल्ब की तुलना में करीब 88 प्रतिशत ऊर्जा की बचत हो सकती है। साथ ही यह अधिक दिनों तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए ग्राम उजाला योजना के तहत दस रुपये में सात एवं 12 वाट के एलईडी के बल्ब दिए जाएंगे।

मार्च में शुरू हुआ था कार्यक्रम

आपको बता दे कि केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह ने इस कार्यक्रम को मार्च, 2021 में शुरू किया था। इसके तहत बिहार और उत्तर प्रदेश में पहले ही 33 लाख से अधिक एलईडी बल्बों का वितरण किया जा चुका है। 14 दिसंबर से इस कार्यक्रम को अन्य तीन राज्यों में भी कार्यान्वित किया जाएगा।