Latest Yellow Kurti Design: फॅमिली फंक्शन हो या फिर ऑफिस, ट्राय करे ये लेटेस्ट येलो कुर्ती डिज़ाइन

महिलाओं के लिए हर फैमिली फंक्शन में स्टाइलिश दिखना बहुत जरूरी होता है। ट्रेडिशनल आउटफिट्स में कुर्तियां महिलाओं की सबसे पसंदीदा ड्रेस होती है। कुर्तियां कैरी करने में महिलाएं न केवल कंफर्टेबल महसूस करती हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिखती है। ऐसे में बात जब भी घर पर होने वाली फंक्शन की आती है, तो ज्यादातर महिलाएं येलो कलर की कुर्तियां पहनना ज्यादा पसंद करती है।
ये भी पढ़ें: पुराने कपड़ों को बेकार समझ कर ना फेंके, ये बड़े काम के है – जानिए ये टिप्स
साइड स्लिट कुर्ती
यह डिजाइन आजकल खूब फैशन में है। आप इस तरह की कुर्ती को किसी भी फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसमें परफेक्ट लुक पाने के लिए आप इसे लेगिंग्स या फिर ब्लैक जींस के साथ भी ट्राई करें। साथ ही आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं। इसका येलो कलर आंखो को काफी प्यारा लगता है।
जॉर्जेट येलो कलर कुर्ती
इस तरह की जॉर्जेट येलो कुर्ती देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देती है। यूनिक लुक पाने के लिए आप इसके साथ शरारा कैरी करें। इस तरह की कुर्ती के साथ आप हेयर स्टाइल में ओपन हेयर स्टाइल को ही चुनें। आप चाहे तो इसके हैवी इयररिंग्स भी ट्राई कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें दिल्ली के इन लोकल बाजारों से करें डिजाइनर साड़ी की शॉपिंग, बेहद कम दाम में मिलेंगी सैकड़ों वैरायटी
अनारकली प्रिंटेड डिजाइन येलो कलर कुर्ती
इस तरह की कुर्ती देखने में जितनी सिंपल लगती हैं, उतनी ही पहनने में आरामदायक होती है। आप इसे फैमिली फंक्शन के अलावा ऑफिस वियर के तौर पर पहन सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह की कुर्ती के साथ आप झुमकी भी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आपकी हाइट कम है लेकिन आपका फिगर फिट है तो आपको ये अनारकली कुर्ती ट्राई करनी चाहिए।
प्लेन स्ट्रेट येलो कलर कुर्ती
आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की प्लेन स्ट्रेट कुर्तियां मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। आप इन्हें पैंट, सलवार या जींस के ऊपर भी कैरी कर सकती हैं।
यहाँ दी गई कुर्तियाँ आप पूजा, फंक्शन से लेकर ऑफिस वियर तक पहन सकते हो। इसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेगी। ऐसी कुर्ती डिज़ाइन आज-कल ट्रेंड में है।
ये भी पढ़ें:
- कुर्ती की ये डिजाइन पहन कर पा सकती है एकदम मॉडर्न लुक, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
- Latest Jewellery Designs 2022 For Wedding, शादी सीजन में पहने ये शानदार ज्वेलरी
- इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें ये लेटेस्ट शरारा स्टाइलिश सूट : लगेंगी बेहद क्लासिक और स्टाइलिश
- अपनी पुरानी बेकार चूड़ियों को इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा उपयोग
- आपके सिंपल सूट को भी खूब डिज़ाइनर बना देंगी ये जबरदस्त लटकन
- दुपट्टे की ये डिजाइन बना देंगी सबको आपका दीवाना : हर बार पहनेंगी सलवार सूट