पार्टी में साड़ी के लुक से सभी को इंप्रेस कैसे करे? फॉलो करे कुछ सिंपल ट्रिक्स

साड़ी पहनना ज्यादातर भारतीय महिलाओं को पसंद होता है। साड़ी को आप अलग-अलग ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं। इतना ही नहीं इसे ऑफिस से लेकर पार्टी में भी पहना जा सकता है। साड़ी पहनने से जो लुक आपको मिलता है वह किसी और आउटफिट में नहीं मिलता।

सही स्टाइल और शैलीसे के साथ साड़ी पहनने से आपका लुक पार्टी में सबसे अलग दिखेगा। साड़ी भले ही ट्रेडिशनल ड्रेस हो लेकिन साड़ी के लुक को मॉडर्न टच दिया जा सकता है। जो आपके लुक को स्टाइलिश और फैशनेबल बना देगा।

ये भी पढ़ें: 60+ महिलाओं के लिए सलवार सूट डिजाइंस, लीजिए नीतू कपूर से प्रेरणा

आमतौर पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी को एक या दो तरह से ही पहनती हैं। जो उनके लुक को बांधे रखता है। इतना ही नहीं, साड़ी पहनना बोरिंग लगता है और वे नए स्टाइल के आउटफिट्स की तलाश में लग जाती हैं। हालांकि अब साड़ी में एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं।

ट्रेडिशनल साड़ियों को मॉडर्न टच देने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज़ आ गए हैं। अगर आप साड़ी पहनते समय कुछ सिंपल ट्रिक्स फॉलो करती हैं तो आप एक नया लुक पा सकती हैं। तो आज यहां पर जानकारी दी गई है कि लुक को आकर्षक बनाने के लिए साड़ी कैसे पहनी जाए।

ये भी पढ़ें: Saree Draping Tips: साड़ी की प्लेट्स रहेंगी एकदम सेट, बस सीख लें प्रेस करने का ये तरीका

belt with saree

ड्रेपिंग पैंट स्टाइल साड़ी

पार्टी में मॉडर्न तरीके से साड़ी पहनने की चाहत रखने वाली मानुनीओ पैंट स्टाइल में साड़ी को ड्राप कर साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक में आप साड़ी को जींस के ऊपर भी बड़ी आसानी से ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले साड़ी की प्लीट्स बनाएं और इसे कमर के बीच एडजस्ट करें। फिर साड़ी को आगे-पीछे लाकर प्लीट्स सेट करें। कंधे पर पिनअप करते समय पल्लू को थोड़ा रिलैक्स रखें। यह स्टाइल आपको पार्टी में सबसे अलग और ग्लैमरस लुक देगा।

बेल्ट के साथ टीमअप

आप अपने साड़ी लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जैसे आप साड़ी के साथ बेल्ट को टीमअप कर सकती हैं। यह स्टाइल आपकी साड़ी को नया लुक देगा।

ये भी पढ़ें: प्लेन कुर्ती के साथ बेहद सुंदर लगते है ये स्टाइलिश दुपट्टे, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन