Patna Metro Project: पटना मेट्रो निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने, इस दिन से दौड़ेगी मेट्रो

Latest pictures of Patna Metro construction work surfaced

Patna Metro Project: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य लगातार जारी है. पटना मेट्रो का अंडरग्राउंड रास्ता अब अपने आकार में आता दिखाई देने लगा है.

पटना मेट्रो निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें (Patna Metro Photos) सामने आई है, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है की पटना में जल्द ही मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी। आईये देखते है फोटोज.

पटना मेट्रो के दो सुरंग में एक की खुदाई पूरी

Excavation of one of two tunnels of Patna Metro completed
पटना मेट्रो के दो सुरंग में एक की खुदाई पूरी

दरअसल पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक दो सुरंग में एक की 1100 मीटर और दूसरे की 700 मीटर खुदाई पूरी हो चुकी है.

जिसके बाद इस खंड के एलिवेटेड सेक्शन (मलाही पकड़ी से आइएसबीटी) के साथ ही अंडरग्राउंड सेक्शन (राजेंद्र नगर से अशोक राजपथ होते हुए पटना जंक्शन तक) का सिविल ही नहीं, इलेक्ट्रिक व मैकेनिकल आदि कार्य पूरा करते हुए मेट्रो ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होने जा रहा है.

मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि तक अंडरग्राउंड खुदाई

हालांकि पटना मेट्रो के कॉरिडोर एक यानि दानापुर से बेली रोड होते हुए खेमनीचक तक अभी अंडरग्राउंड सेक्शन का काम शुरू नहीं होने से इसका लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो सका है.

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पहली बार मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि तक अंडरग्राउंड सेक्शन की चल रही खुदाई कार्य से मीडिया को अवगत करवाया.

DMRC for the first time informed the media about the ongoing excavation work of the underground section
DMRC ने पहली बार अंडरग्राउंड सेक्शन की चल रही खुदाई कार्य से मीडिया को अवगत करवाया

इस दौरान डीएमआरसी के एडवाजर (विशेष कार्य) दलजीत सिंह एवं निदेशक कार्य अजय कुमार के साथ ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद थे.

इस दिन से दौड़ेगी पटना मेट्रो

पटना मेट्रो निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों के अनुसार स्टेडियम से यूनिवर्सिटी तक 1500 मीटर की चल रही अंडरग्राउंड खुदाई में उतारी गयी दो टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) में से एक टीबीएम ने 1100 मीटर जबकि दूसरे टीबीएम ने करीब 700 मीटर की खुदाई पूरी कर ली है.

Patna Metro corridor may become operational by February 2, 2027
पटना मेट्रो का कॉरिडोर दो फरवरी 2027 तक हो सकता है चालू

आने वाले दो से तीन महीने के भीतर बाकी बचे काम को पूरा करने का टारगेट रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना मेट्रो का कॉरिडोर दो यानि आइएसबीटी से पटना जंक्शन वाया अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर) फरवरी 2027 तक चालू हो सकता है.

आम जनता का भी सहयोग मांगा

Underground excavation from Moinul Haq Stadium to Patna University
मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि तक अंडरग्राउंड खुदाई

सलाहकार दलजीत सिंह ने पटना मेट्रो निर्माण में उच्च सुरक्षा मानदंडों व सफाई व्यवस्था की जानकारी शेयर करते हुए निर्माण परिसरों को स्वच्छ रखने में आम जनता का भी सहयोग मांगा.

इस दौरान उन्होंने कहा की – “निर्माण बैरिकेडिंगों पर पान की पीक, थूक व गंदगी फेंके जाने से उनको साफ करने में काफी पानी और मैनपावर खर्च होता है.”

दूसरे शहरों के मुकाबले लग रहा थोड़ा अधिक समय

Latest pictures of Patna Metro construction work
पटना मेट्रो निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें

दलजीत सिंह ने आगे कहा कि – “पटना की मिट्टी क्ले (चिकनी) होने की वजह से खुदाई में दूसरे शहरों के मुकाबले थोड़ा अधिक समय लग रहा है.”

निर्माण जटिलताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अंडरग्राउंड खुदाई शुरू करने से पहले 1500 से अधिक भवनों की स्थिति का सर्वे किया गया था. जिसके साथ ही 100 से अधिक बोरिंग को स्थानांतरित किया गया.

मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि – “भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील होने की वजह से इसके स्ट्रक्चर को जोन-5 कंडीशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.”

और पढ़ें: Bihar Mega Hospital : बिहार में 500 करोड़ की लागत से हो रहा है मेगा हॉस्पिटल का निर्माण

और पढ़ें: Bihar Mega Bridge : बिहार को मिला 2000 करोड़ का मेगा ब्रिज का सौगात