ट्राई करें ये लेटेस्ट कंगन डिजाइन, 10 गुना ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे आपके हाथ

कंगन डिजाइन : महिलाओं के लिए अब विभिन्न प्रकार के फेस्टिवल शुरू होने को ही है. कुछ ही समय में करवा चौथ भी आएगा और उसके बाद नवरात्रा और दिवाली. ऐसे में महिलाओं के लिए खास तैयारियां करनी लाजमी हो जाती है. महिलाएं इन त्योहारों में सोलह सिंगार करके त्योहारों की शोभा बढ़ाती है.

इन त्योहारों में महिलाएं अपने गहनों से लगाकर कपड़ों तक का विशेष ख्याल रखती हैं. साथ ही महिलाएं सुंदर कंगन और चूड़ियां पहनना भी पसंद करती है. कुछ महिलाएं कई लेटेस्ट कंगन ट्राई करना चाहती है लेकिन फिर भी मार्केट में उन्हें वहीं घिसे पिटे प्रकार के कंगन मिल पाते हैं. ऐसे में अगर आप भी कंगन की डिजाइन को लेकर खासी कंफ्यूज रहती है तो हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप इस फेस्टिवल सीजन ट्राई कर सकते हैं.

ब्रेसलेट स्टाइल कंगन

ब्रेसलेट स्टाइल कंगन इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में चल रहे हैं और यह काफी रॉयल लुक देते हैं. यह काफी स्टाइलिश लगते हैं और आप इन्हें साड़ी और सूट सभी के साथ ट्राई कर सकते हैं .मार्केट में यह आपको ₹500 तक आसानी से मिल सकते है. साथ ही यह प्योर सोने और चांदी में भी आपको आसानी से मिल जाते है.

वेस्टर्न स्टाइल कंगन

वेस्टर्न स्टाइल कंगन स्टाइलिश साड़ियां और गाउन सभी के साथ खूब एलीगेंट लगते हैं. जिन्हें आप किसी भी इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई कर सकते हैं. इनमें आपको कुंदन के काम वाले कंगन भी मिल जाते हैं. जिनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती. साथ यह लगभग हर ड्रेस पर खूब खूबसूरत लगते है.

चकोर स्टाइल कंगन

इस तरह के कंगन मार्केट में बेहद नए और यूनिक है. जिनमें आपको कई प्रकार के काम मिल जाते हैं. इस तरह के कंगन डिजाइन को आप हर तरह के कपड़ों के साथ ट्राई कर सकते हैं. साथ ही आपको हजार रुपए से कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं.