बिना हेलमेट, ट्रिपल, मोबाइल पर बात, रेड लाइट आदि! जारी हुआ बिहार में नियमों को तोड़ने का फाइन; जानिए कितना कटेगा चालान

Traffic e-Challan Patna: ट्रैफिक पुलिस और चालान से बचने के लिए लोग रोड पर न जाने कितने तरह के उपाय अपनाते है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में यह उपाय लोगों का काम नहीं आ रहा है।

दरअसल बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई अन्य छोटे बड़े शहरों में अब आटोमेटिक ई-चालान की व्यवस्था लागू हो गई है जिससे लोगों को अब गलती करने पर टोका नहीं जाता है बल्कि कैमरा के फुटेज के आधार पर चालान सीधे उनके घर पहुंच जाता है।

पटना में आटोमेटिक कट रहा है चालान

पटना के चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा है, हालाँकि इस नए व्यवस्था का लोग विरुद्ध भी कर रहे है लेकिन हर दिन सैकड़ों लोगों का चालान कट रहा है।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको पटना के चालान रेट के बारे में जानकारी देने वाले है जहाँ आपको पता चलेगा कि किस तरह की गलती के लिए आपको कितने का चालान देना होगा। तो आइए विस्तार से जानते है –

नियम और भी सख्त

बीते दिन गुरुवार से अब पटना में ट्रैफिक नियम और भी अधिक सख्त हो गए है, अगर आप कार चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते है या फिर सीट बेल्ट नहीं पहनते है तो आपका चालान कट जायेगा।

इसके साथ ही अगर आप रात्रि में भी कोई नियम तोड़ते है तो आपको इसका भुगतान करना होगा।

इतना लगेगा जुर्माना

  • बिना हेलमेट – 1000
  • बिना सीटबेल्ट – 1000
  • स्टॉप लाइन वॉयलेशन- 5000
  • रॉग साइड डाइविंग – पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
  • वाहन चलाते मोबाइल पर बात- पहली बार पकड़े जाने पर 5000 एवं दूसरी बार 10000
  • ओवर स्पीडिंग – एलएमवी – 2000, एचएमवी -4000
  • टैफिक सिग्नल वॉयलेशन – पहली बार पकड़े जाने पर 5000 और दूसरी बार 10000
  • दोपहिया वाहन पर दो से अधिक की सवारी – 1000

90 दिन में भरना होगा चालान

ई-चालान कटने के बाद जुर्माना जमा करने के लिए 90 दिनों की समय सीमा की बाध्यता है, इस बीच दो बार नोटिस जारी किया जाता है। अगर नहीं करते हैं, तो उनको सूची रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी यानी डीटीओ को चली जायेगी।

इसके बाद संबंधित वाहन के ट्रांसफर, सेल, परमिट आदि में परेशानी हो सकती है।

राजधानी पटना में लगातार जेब्रा क्रॉसिंग या ट्रैफिक सिग्नल लाइट के नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों का चालान कट रहा है, आकड़ों की बात करें तो हर दिन अलग अलग चौराहों पर लाखों रूपए के चालान काटे जा रहे है।