बिहार में बड़े स्तर पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदल गए डीएम

लोकसभा चुनावों से पहले बिहार में फेरबदल का दौर जारी है। एक बार फिर से बिहार में बड़े स्तर पर IAS अफसरों का तबादला किया गया है। 06 मार्च 2024 को सबसे पहले 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया।
उसके बाद 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आईये जानते है किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी मिली है?
BSEB अध्यक्ष को मिली नई जिम्मेदारी
राज्य में प्रशासनिक फेरबदल के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को अगले आदेश तक प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग का प्रभार दिया गया है।
इसके साथ-साथ आनंद किशोर के पास पटना मेट्रो रेल लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इससे पहले भी चार मार्च को बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया था।
इन IAS अफसरों का हुआ तबादला
- अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व आयुक्त परमार रवि मनु भाई को अगले आदेश तक मुख्य जांच आयुक्त पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर भेजा गया है।
- सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को अगले आदेश तक राजस्व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है।
- मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार को अगले आदेश तक सचिव संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अगले आदेश तक नगर विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
- बिहार चिकित्सा सेवा के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार को अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- धर्मेंद्र कुमार प्रधान निदेशक खान एवं भूतत्व को अगले आदेश तक सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर भेजा गया है।
- नगर विकास विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र कुमार को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना के पद पर भेजा गया है।
- सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा अगले आदेश तक जिलाधिकारी कटिहार बनाए गए हैं।
- जहानाबाद की जिलाधिकारी रिची पांडे अगले आदेश तक सीतामढ़ी के जिलाधिकारी बनाई गई है।
- राजीव कुमार श्रीवास्तव को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के पद पर भेजा गया है।
- संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग की अलंकृता पांडे को अगले आदेश तक जहानाबाद का जिलाधिकारी बना के भेजा गया है।
- उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को अगले आदेश तक बिहार शहरी आधारभूत संरचना के पद पर स्थापित किया गया है।
- कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश का तबादला करते हुए संयुक्त सचिव उद्योग विभाग के पद पर भेजा गया है।
और पढ़ें: Bihar Development : बिहार में बन गया एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर
और पढ़ें: Bihar Hospital : बिहार में यहां कराए 20 रुपए में इलाज, शुरू हुआ मेगा हॉस्पिटल