Lahenga Designs: लहंगे के खूबसूरत डिज़ाइन जो हर तरह के फंक्शन के लिए है बेस्ट

समर वेडिंग और हैवी ब्राइडल लहंगे एक साथ नहीं जाते। गर्मियों के लिए डिज़ाइनर समर लहंगा स्टाइल्स जो आपको समर वेडिंग्स के लिए एक बेटर फील देने के साथ ही कूल लुक भी देंगे। वैसे भी गर्मियों का सीजन वार्डरोब को अपग्रेड करने का होता है, और बात अगर पार्टी वियर की हो, तब तो चेंज या अपडेशन बनती है।
कलमकारी लहंगा
बटर कप कलर में सेट कलमकारी लहंगा। चंदेरी सिल्क पर तैयार की गई स्कर्ट और ब्लाउज को मरोडी वर्क डेकोरेट किया गया है साथ में पेयर्ड है ऑर्गेंजा दुपट्टा जिसें भारी कढ़ाई वाला बॉर्डर है।
शिमरी लहंगा
हल्की शिमरी कढ़ाई वाला यह लहंगा, आपको बिना किसी दिक्कत के स्टाइल तो देगा ही साथ ही इसका मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन, उस समर क्युरिऑसिटी को भी फुलफिल करेगा। वैसे भी समर वेडिंग्स में पेस्टल कलर्स ही पहने जाते हैं, तो वेडिंग दिन की हो या रात की आपको चिंता करने की जरूरत नहीं।
सिल्क लहंगा
अगर आपको एथनिक लुक पसंद है, तो इस तरह का सिल्क लहंगा स्टाइल करें। प्लंजिंग वी-नेक लाइन का टॉप या ब्लाउज साथ में स्टाइल करें। गर्मियों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लगेगा। आप चाहें तो अपने इस लुक को दुपट्टे से भी स्टाइल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Latest Yellow Kurti Design: फॅमिली फंक्शन हो या फिर ऑफिस, ट्राय करे ये लेटेस्ट येलो कुर्ती डिज़ाइन
वॉटरी ब्लू लहंगा
वॉटरी ब्लू रंग का लहंगा, पहली बात खुद में ही शानदार लुक देता है। यह ऐसा कलर होता है, जो बेसिक स्किन के कलर को एक टोन फेयर कर देता है। खूबसूरत स्वीटहार्ट नेक की चोली और दुपट्टे के साथ अपने लुक को स्टाइल करें।
डीटेल्ड पैलेट लहंगा
शादियों के मौसम के साथ, अपने आप को खूबसूरत रंगों के एक डीटेल्ड पैलेट वाले लहंगे, जिसमें हरे, पीले, चमकीले पिंक और स्काई ब्लू जेसे सारे रंग शामिल हैं। ये लहंगा गर्मियों की वेडिंग्स को थोड़ा औार फैशनेबल बना लें।
इन दिनों हर कोई किसी भी फंक्शन में लहंगा केरी करना चाहता है। यहाँ दिए गए लहंगे में से आप अपने लिए एक लहंगा चुन सकती है और इसी तरह का लहंगा आप अपने ट्रेलर से बनवा भी सकती है।
ये भी पढ़ें:
- थोक में कपड़ा लेना है तो चले जाएं दिल्ली के ये 5 मार्केट, लहंगे से लेकर सूट सब कुछ थोक के भाव
- ढीली त्वचा को टाइट करने का जबरदस्त तरीका, आजमाए ये 4 घरेलु उपाय
- Jeans के साथ Top से हो गई है बोर तो ट्राई करें ये स्टाइलिश कुर्तियां : जो लगती है एकदम स्टनिंग
- Business Idea: सिर्फ 2 हजार लगाकर शुरू यह बिज़नेस, 4 लाख तक की होगी कमाई! सरकार भी देगी मदद
- सिल्वर ज्वेलरी के यह लेटेस्ट डिजाइन लगते हैं बेहद अट्रैक्टिव, देखिए शानदार कॉन्बिनेशन जोड़ी