JP Ganga Path: बिहार में जेपी गंगा पथ से जुड़ेगा कृष्णा घाट, अंडरपास और एलिवेटेड का हो रहा निर्माण, जाने कब होगा पूरा

Krishna Ghat will be connected to JP Ganga Path in Bihar

बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी का काम लगातार जारी है। फिलहाल जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के बीच एक पार्ट में कनेक्शन देने का काम किया जायेगा। इसके लिए अंडरपास व एलिवेटेड रोड भी तैयार हो रहा है।

इससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी और उन्हें अशोक राजपथ पहुंचने में आसानी भी होगी। फिलहाल घाट के किनारे पाइलिंग का काम पूरा किया जा चूका है। अब गार्डर लांचिंग का काम होना बाकी है।

दिसंबर तक पूरा हो जायेगा काम

कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी देने के लिए एक एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा। जिसके लिए फिलहाल करीब 400 मीटर लंबा एलिवेटेड एप्रोच रोड तैयार किया जा रहा है। एलिवेटेड रोड बनाने के लिए पाइलिंग का काम पूरा हो गया है।

सूत्रों के अनुसार अब गार्डर की लांचिंग की जायेगी। पहले एक पार्ट तैयार कर लोगों को आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। यह काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद दूसरे पार्ट का काम शुरू होगा।

अंडरपास से होगी आने- जाने की सुविधा

दिसंबर तक एक पार्ट में जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी का काम पूरा होने के बाद दूसरे पार्ट का काम शुरू होगा। जेपी गंगा पथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा।

जेपी गंगा पथ पर बांयी तरफ की फ्लैंक पर जाने के लिए कृष्णा घाट की ओर से लोग सीधे जाएंगे। जबकि सड़क के दायें फ्लैंक में जाने के लिए लोगों को अंडरपास का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

सूत्र ने बताया कि अंडरपास बना कर आने- जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी। ताकि लोगों को सड़क के बायें व दायें फ्लैंक में आने-जाने में कोई भी दिक्कत नहीं हो।

और पढ़े: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत की सांस, 72 घंटा जोरदार बारिश का अलर्ट जारी

ऐसे जुड़ेगा कृष्णा घाट से अशोक राजपथ

कृष्णा घाट से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए लगभग 525 मीटर लंबा सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए पटना विश्वविद्यालय से लगभग 2100 वर्गमीटर जमीन मिली है।

और पढ़े: Rath Yatra 2023: बिहार में निकली भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा, 40 फिट ऊँचे भव्य रथ को देखने उमड़ी भीड़