काम पर लौटेंगे केके पाठक, सीएम नितीश ने लिया संज्ञान, इस दिन से संभालेंगे अपना विभाग

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बहुत जल्द अपने काम पर लौटने वाले है. सीएम नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पाठक जी को समझाने का जिम्मा सौंपा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके पाठक जल्द ही अपने विभाग की कमान संभालेंगे और छुट्टी का आवेदन भी वापस लेंगे. आईये जानते है क्या है पूरी अपडेट.
कुछ दिनों से अवकाश पर है केके पाठक
गौरतलब है की बिहार के सीनियर और सख्त मिजाज आईएएस अधिकारी केके पाठक (KK Pathak) ने 31 जनवरी 2024 तक के लिए छुट्टी बढ़ाने का आवेदन दिया था. वो पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर है.
ऐसे में उनके आवेदन देते ही अटकलों का बाजार गरम हो गया था. उनके इस्तीफे को लेकर (KK Pathak Istifa) यह सवाल उठने लगे थी कि क्या केके पाठक अब शिक्षा विभाग की कमान छोड़ने वाले हैं?
हालांकि सूत्रों के अनुसार, पाठक जी के अवकाश पर जाने के आवेदन को बिहार सरकार ने स्वीकार ही नहीं किया है. वहीँ अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, केके पाठक की नाराजगी दूर हो गई है और वो जल्द ही अपने विभाग की कमान संभालेंगे.
केके पाठक की नाराजगी की वजह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुरे मामले पर संज्ञान लिया था. उन्होंने केके पाठक को मनाने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को समझाने का जिम्मा दिया था.
इसके बाद केके पाठक से लंबी बातचीत हुई है. हालांकि, पाठक जी की नाराजगी की पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है. वहीँ केके पाठक के ज्वाइन करने की सूचना पर फिर से शिक्षा विभाग एक्टिव हो गया है.
दरअसल केके पाठक 08 जनवरी 2024 से लगातार अवकाश पर चल रहे हैं. पहले उन्होंने 14 जनवरी 2024 तक के लिए छुट्टी ले रखी थी. लेकिन बाद में उन्होंने 16 जनवरी 2024 तक अपनी छुट्टी बढ़ाई और बाद में 30 जनवरी तक अवकाश के लिए आवेदन दे दिया.
इस दिन से संभालेंगे अपना विभाग
हालाँकि अब केके पाठक जल्द ही वापसी करेंगे और शिक्षा विभाग के एसीएस का पद संभालेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केके पाठक आने वाले दो दिनों के भीतर फिर से शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल सकते हैं.
ऐसे में संभावना है की केके पाठक 20 जनवरी 2024 से अपना काम करना फिर से शुरू कर देंगे. जिसके बाद संभवतः सभी तरह की अटकलों पर विराम लग जाएगा.
Conclusion
1990 बैच के आईएएस अधिकारी केके पाठक अपने सख्त तेवर के लिए काफी लोकप्रिय हैं. आलम ऐसा है की बिहार में शिक्षा मंत्री से ज्यादा लोग शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का नाम जानते है.
उन्होंने जून 2023 में बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज संभाला था. तब से एक के बाद एक लिए गए कठोर फैसलों की वजह से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
केके पाठक की वापसी बिहार के शिक्षा जगत के लिए अच्छी खबर है. अभी केके पाठक के रिटायरमेंट (KK Pathak Retirement) में काफी समय बचा हुआ है और लोगों को उनसे काफी उम्मीदें भी है.
और पढ़ें: BPSC में रिजल्ट आने के बाद बांटी मिठाई, लेकिन कुछ घंटे बाद ही हो गया ऐसा
और पढ़ें: बीपीएससी में सफल होकर मीमांसा बनी अफसर, बिना कोचिंग के ले आई 10वीं रैंक