बिहार के नए शिक्षकों को कैसे मिलेगा नियुक्ति पत्र, दूर दराज के जिलों के लिए क्या है तैयारी, K K Pathak ने दी जानकारी

बिहार में जारी पहले चरण की शिक्षक बहाली के तहत चुने गए नए शिक्षकों को जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेगा और इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसके मद्देनजर राजधानी पटना के के गांधी मैदान में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
बिहार के नवचयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा। ऐसे में आईये जानते है की दूर दराज के जिलों के अभ्यर्थियों के लिए क्या तैयारी है और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) ने क्या जानकारी साझा की है?
दूर दराज के जिलों के शिक्षकों को कार्यक्रम से मनाही
दरअसल बिहार में 02 नवंबर2023 को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें हाल ही में बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास किए और चयनित हुए शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा।
लेकिन इस कार्यक्रम में सभी नवचयनित शिक्षक शामिल नहीं हो सकेंगे। गौरतलब है की शिक्षा विभाग की ओर से साफ किया गया है कि इस कार्यक्रम में हर जिले के शिक्षक शामिल नहीं होंगे।
बता दे की इस कार्यक्रम में केवल 3 जिलों के ही शिक्षकों को शामिल किया जा रहा है। वहीं दूर दराज के जिलों के शिक्षकों को इस कार्यक्रम में आने से रोका गया है। उन्हें नियुक्ति पत्र कैसे दिया जाएगा, इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) ने खास जानकारी दी है।
पटना में केवल इन तीन जिलों के शिक्षकों को बुलावा
इस सबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने संबंधित जिलों के डीएम को आदेश भी भेजा है। जिसमें ये कहा गया है की “तीन ही जिलों के सफल टीचरों को गांधी मैदान के कार्यक्रम में आना है।
पटना, नालंदा और वैशाली जिलों के सभी सफल अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में आना होगा।” उन्होंने आदेश में कहा है कि यहां जिलास्तरीय किसी तरह का कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है।
दूसरे जिलों के लिए क्या है तैयारी?
शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस आदेश के बाद नवनियुक्त शिक्षकों के मन में एक सवाल चल रहा है कि आखिर इन तीन जिलों के अलावा अन्य जिलों के शिक्षकों के लिए क्या व्यवस्था है?
जिसका जवाब भी के के पाठक के इसी आदेश में शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शेष जिलों में नव विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा जिसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे। इस समारोह में बुलाये जाने वाले गणमान्य नागरिकों की जानकारी जिला पदाधिकारियों को पहले सचिवालय को भेजनी होगी।
नए शिक्षक स्कूलों में कब से देंगे योगदान?
02 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए जिन शिक्षकों को बुलाया गया है उन सभी को विशेष बस द्वारा समारोह स्थल तक लाया जाएगा।
समारोह खत्म होने के बाद सभी शिक्षक अपने-अपने प्रशिक्षण संस्थानों में लौट जाएंगे। सभी शिक्षक अपने पदस्थापित विद्यालय में 03 नवंबर 2023 से योगदान देंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे सभी जिले

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए मंच बनाने की तैयारी जारी है। फिलहाल जेसीबी के माध्यम से हैंगर लगाने का काम शुरू हो गया है। हर जिले के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये जाएंगे।
वहीँ बेल्ट्रॉन के सहयोग से राज्य के सभी जिलाें को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने व कार्यक्रम का प्रसारण होगा। इसके अलावा गांधी मैदान में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जाएगी।
और पढ़े: Bihar Food Special: बिहार की वो फेमस दुकान, जहां की मुगलई पराठे खाने के लिए लोगों की लगती है भीड़……