KK Pathak: के के पाठक के नए फरमान से मंचा हडकंप, इन अधिकारियो की बढ़ गयी मुसीबत; जाने पूरी ख़बर

KK New Order: बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा शिक्षा व्यवस्था सुधारने का अथक प्रयास जारी है, इसी कड़ी में मुख्य सचिव के द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। आदेश के लागू होते हैं अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
केके पाठक द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार बिहार के सरकारी कॉलेज और स्कूलों के निरीक्षण में सुस्ती बरतने वाले पदाधिकारी पर अब कार्रवाई होगी। शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर के पाठक ने पिछले दिनों कई निर्देश सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेज के लिए जारी किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारी के द्वारा स्कूलों व कॉलेजों में अच्छे तरीके से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण से शिक्षा में ढिलाई देखने को मिल रही है। विभाग ने फरमान जारी करते हुए मुख्यालय पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की है।
सबका रिपोर्ट लेंगे केके पाठक
रिपोर्ट के अनुसार मुख्य सचिव के के पाठक स्वयं 16 सितंबर को बिहार राज्य के सभी पदाधिकारी का निरीक्षण रिपोर्ट देखेंगे। शिक्षा विभाग के मुख्यालय में पद स्थापित बीपीएस,आईएएस के साथ-साथ बिहार शिक्षा सेवा के 44 बड़े अधिकारियों को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
केके पाठक बिहार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और साथ ही साथ जितने भी अधिकारी इस विभाग से जुड़े हैं उनसे निवेदन के साथ-साथ जिम्मेवारी भी अच्छे तरीके से समझ रहे हैं। इतना बड़ा पद होने के बाद भी स्कूलों में घूम कर निरीक्षण का काम भी स्वयं कर रहे हैं।
स्कूल में इन चीजों पर देना होगा विशेष ध्यान
पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में साफ सफाई भी विद्यार्थियों के लिए है बेहद जरूरी इसके लिए भी केके पाठक चल रहे हैं स्पेशल अभियान, फरमान जारी करते हुए मुख्य सचिव ने विद्यालय परिसर कमरे शौचालय आदि की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।
विद्यालय के निरीक्षण रिपोर्ट में साफ सफाई का जिक्र विशेष रूप से करने को कहा गया है। इसके साथ-साथ स्कूलों में पुस्तकालय या लैब कार्यरत है या नहीं इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार के द्वारा दिए गए बच्चों को ज़रूरी सामग्री इस्तेमाल हो रहे हैं या नहीं, यह भी जांच करने के लिए कहा गया है।