KK Pathak New Order: केके पाठक ने बढ़ाया शिक्षकों का टेंशन, अब गर्मी की छुट्टी में करना होगा ये काम

KK Pathak new order increased the tension of teachers

KK Pathak News: बिहार के सरकारी विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। लेकिन यह छुटियाँ केवल विद्यार्थियों के लिए है, शिक्षकों को अभी भी स्कूल जाकर स्पेशल क्लास का आयोजन करना पड़ रहा है।

अब इसी बीच केके पाठक के नए आदेश (KK Pathak New Order) ने शिक्षकों का टेंशन बढ़ा दिया है। बिहार शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) की ओर से जारी इस नए आदेश को लेकर राज्य के सरकारी शिक्षकों में खलबली मच गई है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया एक और नया आदेश

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेशों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी कर शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह स्कूल में सुबह 8 बजे से पहले आ जाएंगे और बच्चों के जाने तक रहेंगे।

बता दे की बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी गयी है। लेकिन इसके साथ ही स्कूलों में विशेष दक्ष कक्षाओं का आयोजन भी शुरू कर दिया गया है। राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों तक इसकी व्यवस्था की गयी है।

रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष कक्षाओं का आयोजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पढ़ाई में अपेक्षित कमजोर बच्चों को शामिल किया जाएगा।

हालांकि, शिक्षा विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि इस विशेष कक्षा में हर इच्छुक बच्चे को भी शामिल करना है। यह व्यवस्था 15 मई 2024 तक चलने वाली है।

प्रारंभिक स्कूलों में (कक्षा एक से आठ) मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा 03 से 08 तक के बच्चों के लिए ये कक्षाएं होंगी। इन स्कूलों में पढ़ाई के बाद दस बजे बच्चों को मध्याह्न भोजन भी खिलाया जा रहा है।

स्कूलों में निरंतर चलता रहेगा नामांकन कार्य

शिक्षा विभाग की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कूल आए बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया गया। विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि कुछ स्कूलों में मिशन दक्ष में शामिल से अधिक बच्चे विशेष कक्षा के लिए पहुंचे हुए थे।

वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों की विशेष कक्षाएं चलेंगी।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि – “वार्षिक परीक्षा में कक्षा 9 और 11 के उत्तीर्ण विद्यार्थी भी विशेष कक्षा में आते हैं तो उन्हें भी इसमें शामिल किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में नामांकन का कार्य निरंतर चलता रहेगा।”

और पढ़ें: Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने किया एलान, गरीब स्टूडेंट्स के लिए करेंगे ये काम

और पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेनों में ब्रेक लगा कर लाखों की कमाई, रेलवे ने बचाई 22 लाख रुपए की बिजली