KK Pathak Istifa: केके पाठक के इस्तीफा का लेटर वायरल, अभी जाने क्या है सच्चाई

KK Pathak Istifa

KK Pathak Istifa:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के इस्तीफे की खबर पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इसके सच्चाई कुछ और है, आईए जानते हैं पूरी खबर और इस वायरस चिट्ठी के पीछे की सच्चाई…

9 जनवरी को ही दिया था इस्तीफा

राजधानी पटना से बड़ी खबर है बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के इस्तीफा का लेटर वायरल है दावा किया जा रहा है कि क पाठक ने इस्तीफा दे दिया है इसकी सत्यापन खुद के के पाठक ने पत्र के नीचे हस्ताक्षर कर दी है।

केके पाठक इन दोनों छुट्टी पर चल रहे थे हालांकि सरकार की ओर से उनके लेटर को स्वीकृत नहीं किया गया है आपको बता दे कि जो लेटर वायरल है वह उसे पर 9 जनवरी को ही क पाठक ने ही इस्तीफा दे दिया था उन्होंने खुद ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद को छोड़ने की इच्छा जताई और अपना इस्तीफा सौपा था।

KK Pathak Istifa

चिट्ठी में क्या लिखा है?

दरअसल के के पाठक से जुड़ा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें लिखा हुआ है कि अधो हस्ताक्षरी मैं क पाठक भारतीय प्रशासनिक सेवा 1990 सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के अधिसूचना संख्या 1/पी-1004/2021 सामान्य प्रशासन 590 दिनांक 9 जनवरी 2024 के आलोक में आज दिनांक 9 जनवरी 2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हु।

16 जनवरी तक छुट्टी पर थे के के पाठक

केके पाठक पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे इसके लिए इन्होंने आवेदन भी लगाई हुई थी 16 जनवरी तक के के पाठक छुट्टी पर थे। वे बीते मंगलवार को अचानक दफ्तर भी पहुंचे थे। के के पाठक को लेकर कई तरह की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर पिछले कुछ महीनो से लगता है चलती आ रही है।

सोशल मीडिया पर क पाठक के इस्तीफा की खबर बहुत दिन पहले से चलती आ रही है। उनके इस्तीफा की बात लगातार सुर्खियां में रही है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टिकरण नहीं हो रही थी जब से अपर मुख्य सचिव का हस्ताक्षर किए एक लेटर सामने आया है, तब से एक बार फिर से केके पाठक इस्तीफे की खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई है।

यह भी पढ़े:Bihar Cricket Stadium: राजधानी पटना में बनेगा वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, डिप्टी CM ने किया ऐलान