बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में जुटे केके पाठक, इतने पदों पर होगी बहाली

KK Pathak engaged in bpsc tre 3 vacancy

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती सफलतापूर्वक संपन्न हो चूका है. अब शिक्षकों का स्कूल आवंटन भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इसी बीच शिक्षा विभाग के केके पाठक तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर चुके है.

इसके लिए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों से खाली पड़े पदों की जानकारी ईमेल के जरिए भेजने के लिए निर्देश दिया है. जल्द ही शिक्षा विभाग को पूरा डेटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

बिहार में तीसरे चरण में 68 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती

शिक्षा विभाग ने बिहार में थर्ड फेज की शिक्षक बहाली (TRE 3) की तैयारी चालु कर दी है. इसके लिए विज्ञापन का प्रारूप भी तैयार हो रहा है. शिक्षा विभाग को बिहार के सभी जिलों से रिक्तियों की जानकारी मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Teacher recruitment on 68 thousand posts in the third phase in Bihar
बिहार में तीसरे चरण में 68 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के जरिए लगभग 68 हजार से ज्यादा खाली पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें दूसरे चरण के खाली पड़े पदों को भी शामिल किया जाएगा.

फरवरी में जारी होगा बहाली का विज्ञापन

वेकेंसी मिलने के बाद शिक्षा विभाग जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से रोस्टर क्लीयरेंस की कवायद शुरू करेगा. रोस्टर क्लीयरेंस की कवायद डीएम कराएंगे.

जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिक्तियां प्राप्त होने के बाद शिक्षा विभाग उसकी गणना की जांच करेगा. आगामी नियुक्तियों की गणना अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

वहीं इस बहाली के लिए फरवरी 2024 के आखिरी सप्ताह तक विज्ञापन जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसी भी संभावना है कि एक माह के भीतर परीक्षा की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार शिक्षा विभाग मार्च महीने में ही तीसरे चरण की नियुक्ति परीक्षा की तैयारी कर रहा है. बीपीएससी द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार पहले यह परीक्षा अगस्त महीने में होने वाली थी.

तीसरे चरण की भर्ती में जोड़ें जाएंगे खाली पद

बिहार में वर्ष 2022 में शिक्षकों के कुल 2.47 लाख पद खाली थे. जिनमें से पहले चरण में केवल एक लाख दो हजार पदों को ही भरा जा सका. वहीँ बाकी बचे पदों को दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में शामिल कर लिया गया.

जिसमें एक लाख बीस हजार पदों की रिक्तियों के मुकाबले लगभग 78 हजार पद ही भरे जा सके हैं. इस तरह दूसरे चरण की नियुक्ति के बाद 40 हजार से ज्यादा पद खाली रह गये हैं.

राज्य में दोनों चरणों की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 20 से 25 हजार नियोजित शिक्षकों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त कर लिया. ऐसे में तीसरे चरण की भर्ती में उन खाली पदों को भी जोड़ा जाएगा.

इसके अलावा हर साल औसतन तीन से चार हजार शिक्षकों के पद सेवानिवृत्ति या अन्य कारणों से खाली हो जाते हैं. इसमें उन्हें भी शामिल किया जाने वाला है. इस प्रकार कुल 68 हजार से ज्यादा खाली पदों पर टीचर्स की नियुक्तियां की जाएंगी.

Conclusion

इस बार भी प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालयों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा. कुल रिक्तियों आधे से अधिक पद प्लस टू विद्यालयों के लिए होंगे. इन सभी शिक्षकों की नियुक्तियां बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के तहत की जायेंगी.

पिछले दो चरणों की भांति शिक्षकों के इन संभावित पदों पर नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग करेगा. शिक्षा विभाग चाहता है कि तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों का पदस्थापन भी लोकसभा चुनाव से पहले कर दिया जाए.

और पढ़ें: Career After 12th: भूल जाइए BTech-MBBS! नए जमाने में बढ़ रही है इन कोर्सेज की डिमांड; जबरदस्त मिलती है सैलरी

और पढ़ें: Success Story: पहले UPSC फिर करुँगी शादी, बिहार की IAS बीटिया की कुछ ऐसी है कहानी