6 बहुत काम आने वाले किचन टिप्स | किचिन के लिए बेस्ट टिप्स

नमस्कार दोस्तों आज में आपको किचन से जुड़ी छोटी-छोटी  बातें बताने जारही हूँ जिसको अक्सर हम नज़र अंदाज करदेते है , ये आपकी साधारण खाने को टेस्‍टी और आपकी किचन को बना सकती है स्‍पेशल। खाना बनाना एक कला है और टेस्टी खाना बनाने के लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए । आज हम आपको ऐसे यूज़फुल किचन टिप्स बता रहे हैं, जो हर महिला को मालूम होने चाहिए । ये  ईज़ी किचन टिप्स आपकी कुकिंग को आसान बना देंगे.

किचन टिप्स 

  1. जब हम कोई पैकेट खोलते है जैसे की बिस्कुट या चिप्स या फिर कोई और पैकेट तो कुछ समय बाद उनमे नमी आ जाती है तो इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे । सबसे पहले पैकेट को जहाँ से आपने काटा है बहां पर एक फॉयल पेपर को रेप करें| उसे के बाद आयरन की मदद से फॉयल पेपर के ऊपर 2 से 3 बार प्रेश करे ।आपका पैकेट पूरी तरह से शील हो गया होगा और अभी पैकेट के अंदर के सामान में कोई भी सीलन नहीं आयेगे ।
  2. कभी कभी  हमारे किचिन के फर्श पर तेल गिर जाता है जिसे हम जब साफ़ करते है तो जल्दी साफ नहीं होता और फर्श पर भी चिकनाहट आ जाती है तो इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे – तेल को साफ़ करने के लिए सबसे पहले आप उस जगह पर थोडा आटा छिडके , अब कुछ 5 मिनिट के लिए इस ऐसे ही छोड़ दे जिससे की आटा तेल अब्सोर्बे कर लेगा कुछ समय बाद आप एक अख़बार से साफ़ करदे फर्श में चिकनाहट नहीं आएगी और फर्श भी गन्दा नहीं होगा।
  3. निम्बू का इस्तेमाल हम सभी करते है और इसे इस्तेमाल करने के बाद हम निम्बू के छिलके को फेक देते है पर आप इसी छिलके से किसी भी चीज को साफ़ कर सकते है । आप ग्राइंडिंग जार को साफ़ करना चाहते हो तो इसके लिए आप बस ग्राइंडिंग जार में निम्बू के छिलके डाले और कुछ समय के लिए ग्राइंड करे अभी आपका जार बिलकुल साफ़ हो जायेगा ।
  4. बहुत बार हमारे घर में चीटियाँ आ जाती है हमें समझ नहीं आता है की हम क्या करें | यदि आपकी भी यही प्रॉब्लम है तो इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें । सबसे पहले आप बोरिक पाउडर ले | अब इसमें थोड़ी सी हल्दी डालिए और अच्छे से मिला लीजिये । अब आप इसे जहाँ पर चीटिया आ रही है बहां पर छिडके इससे सारी चीटियाँ गायब हो जाएगी ।
  5. बारिस के मोसम में किचिन में और डस्टबिन में बहुत बधबू आने लगी है तो इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स फोलो कर सकते है । आप कचड़े के डिब्बे में कचड़ा डालने से पहले एक प्लास्टिक बेग को डस्टबिन के अन्दर ज़रूर लगाये इससे आपका डस्टबिन गन्दा नहीं होगा और आपको कचड़ा फेकने में भी आसानी होगी । अब जब आप जब डस्टबिन में कचड़ा डालते है तो इसके बाद इसमें सिर्फ2 स्पून बेकिंग सोडा डाल दीजिये ।इससे आपके डस्टबिन में बधबू नहीं आएगी और आप डस्टबिन को धोयेगे तो ये बहुत आसानी से चमचमाने लगेगा ।
  6. अक्सर हमारे किचिन के सिंक में कोई कचड़ा फस जाता है जिसकी बजह से पानी बहार नहीं निकल पाता है यदि आपकी भी यदि परेशानी है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप  दिए स्टेप को फॉलो करें । सबसे पहले आप सिंक में जो भी पानी भरा हुआ है उसे निकाल दे । अब आप सिंक के पाइप में थोडा बेकिंग सोडा डाले |  अब इसमें 1 कप्स वाइट बिनेगर डाले और अभी आप इसे 40 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड़ दे ।आप इसमें बिलकुल गर्म पानी सिंक में डाले और 1/2 घंटे के लिए ऐसे हो छोड़ दे । अब आपके सिंक से सारा कचड़ा निकल गया होगा और यदि उसमे कोई कीड़े भी है तो बो भी मर गए होगे ।