बिहार के किसानों को नीतीश सरकार का तोहफा, मुफ्त में सभी को दी जाएगी खेती और पशुपालन की ट्रेनिंग

बिहार के किसानो के लिए खुशखबरी है, बहुत ही जल्द बिहार के किसानों भाइयों को बिहार की सरकार के तरफ से मुफ्त में खेती और पशुपालन के गुर सीखने का मौका मिलने वाला है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आपको इसके लिए कही जाने की जरूरत भी नहीं होगी।
कृषि विभाग के तरफ से यह सुविधा किसानों को उनके ही गांव में उपलब्ध कराई जाएगी, किसानों को खेती और पशुपालन के गुर सिखाने के लिए गांव गांव में ज्ञान रथ घुमाये जायेंगे। कुछ जिलों में इसकी शुरुआत भी की गई है।
विभाग ने जारी किया फंड
बिहार के कृषि विश्वविद्यालय को वाहनों की तैयारी के लिए जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए लगभग सवा करोड़ रूपये की लागत आएगी। इन सब की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, कृषि विश्वविद्यालय सबौर, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना और बामेती पटना को दी है। रथ की तैयार करने के लिए कृषि विभाग की और से साढ़े पांच करोड़ रूपये जारी हुआ है।
रथ पर होंगे विशेषज्ञ
किसानो को खेती और पशुपालन की जानकारी देने के लिए रथ पर कृषि विशेषज्ञ और पशु चिकित्सक साथ रहेंगे। । रोज गाँव के चौपाल में ही शाम के समय में किसानों को इकट्ठा कर उनकी जरुरत के हिसाब से खेती की जानकारी दी जाएगी।
मिट्टी की भी होगी जाँच
किसानो को खेतो की मिट्ठी की जानकारी देने के लिए ज्ञान रथ में ही मिटटी की जाँच की सुविधा भी है। जो भी किसान खेत की मिटटी की जाँच करवाना चाहते है। वह ज्ञान रथ में सेम्पल दे सकते है। इसके अलावा आप विभिन्न प्रकार की फसलों के बारे में जानकारी ले सकते है। अब किसानो को मिटटी की जाँच के लिए कही जाना नहीं पड़ेगा।
दिखाई जाएगी शार्ट फिल्म
इस ज्ञान रथ में किसानो को खेती के बारे में समझाने के लिए प्रोजेक्टर लगाए गए है। जिससे किसान को खेती की जानकारी अच्छे से दिया जाये और वह समझ सके। इस प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्नत बीज का प्रयोग, खेत तैयार करना, उर्वरक का उचित मात्रा में प्रयोग, जलवायु परिवर्तन के चलते आ रहे बदलावों की बारे में भी जानकारी दी जा रही है।