Success Story: खान सर ने बदल दी इस लड़की की जिंदगी, बोले जाकर सो जाओ तुम्हारा सिलेक्शन तय है

Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग बीएससी ने 15 जनवरी को 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जिसमें तीसरे नंबर पर प्रेरणा सिंह आई है उन्हें डिप्टी एसपी का पद मिला है|
प्रेरणा हाजीपुर जिला के बिदुपुर गांव की रहने वाली है| प्रेरणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि खान सर की कोचिंग से बीएससी की तैयारी की थी| खान सर ने मॉक इंटरव्यू में ही प्रेरणा का सिलेक्शन होने के बाद का दी थी|
पिता है वकील
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेरणा के पिता हाईकोर्ट में वकील हैं प्रेरणा ने बचपन से ही देखा था कि लोग उनके पिता की बहुत इज्जत करते हैं इसलिए उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह भी किसी अच्छे पद के लिए तैयारी करेंगी|
इसलिए वह आगे की पढ़ाई करने के लिए पटना आ गए यहां इन्होंने खान ग्लोबल स्टडी कोचिंग के माध्यम से अपनी तैयारी शुरू की थी| प्रेरणा ने बताया कि एग्जाम से पहले एक मॉक इंटरव्यू का आयोजन हुआ था इसी को देखते हुए खान सर ने मौके पर उनका सिलेक्शन होने की बात कही थी।
खान सर ने कहा था “तुम्हारा सलेक्शन तय है”
खान सर ने प्रेरणा की तारीफ करते हुए कहा था तुम आराम से बैठ जाओ तुम्हारा सिलेक्शन पक्का है। यह बात बीएससी के रिजल्ट होने के बाद सच साबित हो गई। रिजल्ट जारी होने के बाद खान सर ने प्रेरणा को बधाई भी दिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की प्रेरणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खान सर के साथ तीन अन्य लोग प्रेरणा का मॉक इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में खान सर प्रेरणा से बोलते हैं भरोसा रखिए आपका सिलेक्शन पक्का है।
खान सर है सबसे अलग
बीएससी में रिजल्ट आ जाने के बाद प्रेरणा सिंह बेहद खुश नजर आए और खान सर के जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा खान सर बिहार में बच्चों को जागृत कर रहे हैं। सर का पढ़ाने का तरीका सबसे अलग है।
जिस लोकल अंदाज से खान सर अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, वह जमीन से जुड़ा हुआ है। विद्यार्थी उनके बातों को अच्छे तरीके से कनेक्ट करते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रत्येक वर्ष उनके कोचिंग सेंटर से सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी सफल होते हैं।
यह भी पढ़े:Bihar Burj Khalifa: बिहार में बनकर तैयार हुआ बुर्ज खलीफा जैसा बिल्डिंग, अभी जाने लोकेशन